
spot the real dog among life size wooden replicas video goes viral
नई दिल्ली। सोशल मीडिया (Social Media) अक्सर ऐसी तस्वीरे, वीडियो सामने आते हैं जिसे देखने के बाद सिर चकरा जाता है। इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। ये वीडियो एक कुत्ते (Dog) का जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
वीडियो में कुत्तों (Dog) का झुंड़ है। इसमें सभी कुत्ते नकली हैं सिवाय एक को छोड़ कर। वीडियो में असली वाला कुत्ता स्टैच्यू बनने की एक्टिंग करता नजर आ रहा है। उसे देखकर लगता है कि ये एक स्टैच्यू है लेकिन पूरा वीडियो देखने के बाद आप खुद हैरान हो जाएंगे।'
पहले वीडियो देख लें..
इस मजेदार वीडियो को जापान के एक मूर्तिकार ने शेयर किया है। जिनका नाम है Mio Hashimoto। Hashimoto द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिख रहा है कि उनका कुत्ता Tsuki मुर्तियों के पास स्टैच्यू की तरह खड़ा नजर आ रहा है। पहली नजर में देखने मं ऐसा लगता है मानों वो भी एक स्टैच्यू है।
हाशिमोतो ( Mio Hashimoto। ) ने इस वीडियो को 8 अगस्त को शेयर किया गया था, जिसे खबर लिखे जाने तक 6 मिलियन से अधिक लोगों ने इस वीडियो को देखा है साथ ही 5 लाख से ज्यादा लाइक्स और लाख से ज्यादा रि-ट्वीट किया है। इसके अलावा कई लोग इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं।
देखिए लोगों ने क्या कहा?
Published on:
12 Aug 2020 06:52 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
