
PM Modi Pencil Sketch
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खिलाफ पूरी दुनिया एकजुट होकर जंग लड़ रही है। इस लड़ाई के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) का एक छात्रा ने पेंसिल से बड़ा ही शानदार स्केच बनाया है। इस स्केच को पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए छात्रा को बधाई भी दी है।
दीपा नाम के एक ट्विटर अकाउंट ने पीएम मोदी ( pm modi ) का स्केच शेयर करते हुए लिखा- मेरी 12वीं की छात्रा श्वेता कोंदुरू ने मोदी जी का एक स्केच बनाया है और उसने (श्वेता) इसे शेयर कर पीएम तक पहुंचाने के लिए कहा था। श्वेता ने कहा- ''भारत की कोरोना जंग ने मुझे इस पेंसिल स्केच को बनाने के लिए प्रेरित किया है।
पीएम मोदी ने पेंसिल स्केच ( Pencil Sketch ) को सोशल मीडिया ( Social Media ) पर शेयर करते हुए श्वेता को धन्यवाद कहा है। पीएम ने लिखा- ''कृपया इस रचनात्मक और स्नेह के लिए श्वेता को धन्यवाद दें। ये उसकी मूल्यवान शुभकामनाएं अपार शक्ति का स्रोत हैं।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस ( coronavirus ) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन किया है। यह लॉकडाउन का दूसरा चरण है जो कि तीन मई को समाप्त होने जा रहा है लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखने हुए लॉकडाउन का विस्तार करने पर विचार किया जा रहा है।
आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े 28,380 के पार पहुंच गए हैं। वहीं कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 6,362 है जबकि इस खतरनाक वायरस की चपेट में आकर अब तक के 800 ऊपर लोग अपनी जान गंवा चुके है।
Published on:
28 Apr 2020 02:46 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
