
Viral Video
नई दिल्ली। कोरोनावायरस ( coronavirus ) के बढ़ते संक्रमण की वजह से पूरे भारत में 17 मई तक के लिए लॉकडाउन ( Lockdown ) किया गया है। लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस फ्रंटलाइन पर काम कर रही हैं। कई पुलिसकर्मी इस बुरे दौर में लोगों की मदद कर रहे हैं। वहीं कुछ अपनी हरकतों से अब भी बाज नहीं आ रहे।
दरअसल मध्यप्रदेश के सब-इंस्पेक्टर ने कुछ ऐसा किया, जिसने हर किसी को हैरत में ड़ाल दिया। सब-इंस्पेक्टर मनोज यादव ( Manoj Yadav ) का एक वीडियो ( Viral Video ) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम' के टाइटल ट्रैक के साथ एक कार स्टंट करते दिख रहे हैं।
सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही इस वीडियो में पुलिस चौकी ( Police Chowki ) के प्रभारी को दो कारों पर एक साथ चलते देखा जा सकता है। अब इस मामले को संज्ञान में लेते हुए आईजी अनिल शर्मा ने पुलिस अधीक्षक को जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिए।
सोशल मीडिया ( Social Media ) पर वीडियो वायरल ( Viral Video ) की जांच के बाद मामले में पुलिस अधीक्षक दमोह हेमंत चौहान ( Hemant Chauhan ) ने की कार्रवाई, उन्होंने चौकी प्रभारी को लाइन अटैच कर 5 हजार रुपये का जुर्माना ( Fine ) भी लगाया।
Published on:
12 May 2020 10:38 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
