
सनी लियोन ने ट्विटर पर शेयर की पति-बच्ची के साथ ये फोटो, जमकर हो रही वायरल
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन की बायोपिक ‘करनजीत कौर- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन’ सुर्खियों में है। इसी बीच सनी लियोन ने सोमवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, जो वायरल हो रही है। लोग इस फोटो की काफी तारीफ कर रहे हैं।
अपनी गोद ली हुई बेटी के साथ शेयर की फोटो
सनी लियोन ने एक साल पहले 16 जुलाई को एक बच्ची गोद ली थी, जिसे अपना नाम और परिवार दिया। सनी के इस काम की जमकर तारीफ हुई थी। सोमवार को पहली एनिवर्सरी पर सनी ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो अपने पति डैनियल वीबर और बच्ची निशा के साथ हैं।
''तुम्हें घर लाए तो बदल गई हमारी जिंदगी''
फोटो पोस्ट करते हुए सनी ने लिखा कि ''एक साल पहले जब हम तुम्हें अपने घर लाए थे, तो हमारी जिंदगी बदल गई थी। आज तुम्हें पाने की पहली सालगिरह है और मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि बस एक साल ही हुआ है, क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि तुम्हें सदियों से जानती हूं। तुम मेरे दिल और आत्मा का हिस्सा हो और इस दुनिया की सबसे ख़ूबसूरत लड़की हो।''
सोशल मीडिया पर लोग दे रहे बधाईयां
बता दें, सनी की इस फैमिली फोटो पर यूजर्स बधाईयां दे रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि सनी ने बच्ची को गोद लेकर उसे एक नई और सुनहरी जिंदगी दी है। सनी की इस फोटो को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं।
विवादों में है सनी की बायोपिक, सिख संगठन ने जता रहे एतराज
सनी की बायोग्राफिकल डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म 'करनजीत कौर- अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ सनी लियोनी' एक एप पर रिलीज़ हो रही है, जिसको लेकर काफ़ी विवाद हो रहा है। सिख संगठनों ने इस फ़िल्म के टाइटल में कौर रखे जाने पर एतराज़ जताते हुए इसे हटाने की मांग की है।
Published on:
16 Jul 2018 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
