29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Solar Eclipse 2020: सूर्य ग्रहण के बाद ये 5 काम करना होता है बेहद शुभ, आज़माए ये आसान से उपाय

Solar Eclipse 2020: माना जाता है कि सूर्यग्रहण (Solar Eclipse )के वक्‍त पृथ्‍वी (Earth) पर आने वाली हानिकारक किरणों की वजह यहां का माहौल काफी दूषित हो जाता है। इसके लिए ग्रहण के बाद साफ-सफाई और घर की शुद्धि (House Cleaning after Solar Eclipse) करना बेहद जरूरी है।

2 min read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Jun 21, 2020

Surya Grahan 2020 Remedy For Remove Its negative effects

Surya Grahan 2020 Remedy For Remove Its negative effects

Solar Eclipse 2020: इस साल का पहला सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse )अब कुछ ही देर में समाप्त होने वाला है। आज सुबह 10 बजकर 15 मिनट में सूर्य ग्रहण शुरू हुआ है जो दोपहर 3 बजकर 4 मिनट पर समाप्त होगा। जबकि ग्रहण का सूतक 20 जून की रात्रि 10 बजकर 15 मिनट से लग चुका है।

Solar Eclipse 2020: जानें सूर्यग्रहण के समय क्यों किया जाता है तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल?

माना जाता है कि सूर्यग्रहण (Solar Eclipse ) के वक्‍त पृथ्‍वी (Earth) पर आने वाली हानिकारक किरणों की वजह यहां का माहौल काफी दूषित हो जाता है। इसके लिए ग्रहण के बाद साफ-सफाई और घर की शुद्धि करना बेहद जरूरी माना जाता है। शास्‍त्रों में भी ग्रहण के बाद घर की शुद्धि के उपायों को बेहद अनिवार्य माना गया है। चलिए जानते हैं कि ग्रहण समाप्त होने के बाद आपको क्या करना चाहिए।


महामृत्युंजय मंत्र का जाप

सूर्यग्रहण समाप्त होने के बाद महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें अथवा ग्रहण के प्रभावों से बचने के लिए सूर्य ग्रह के बीज मंत्र का जप करना चाहिए। सूर्य ग्रह के बीज मंत्र का 108 बार जप करना चाहिए। सूर्य ग्रह का बीज मंत्र - ॐ घृणि: सूर्याय नम:।

गंगाजल से करें स्नान

सूर्यग्रहण खत्म होने के बाद तुरंत बाद गंगा जल से स्नान करना चाहिए। ऐसा करने से ग्रहण के बुरे प्रभावों से मुक्ति मिलेगी। स्नान करने के बाद साफ-सुधरे कपड़े पहनें उसके बाद ही अन्य कार्य कोई कार्य करें।

घर में गंगाजल का छिड़काव

ग्रहण पूर्ण रूप से समाप्‍त होने के बाद आपको पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करना चाहिए। इससे घर की नकारात्‍मक ऊर्जा खत्म हो जाती है।


दान करें

ग्रहण खत्म होने के बाद किसी मंदिर में आटा, घी, दक्षिणा, कपड़े या अन्य जरूरी चीजें दान कर सकते हैं। इस उपाय को करने से आप न केवल ग्रहण के अशुभ प्रभाव से बचेंगे बल्कि आपको इसका पुण्यफल भी प्राप्त होगा।


नोट: (ये सभी जानकारियां मान्यताओं पर आधारित हैं। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है)