17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sushant Singh Rajput के मामा का दावा- “एक्टर की हुई है हत्या, कराई जाए CBI जांच”

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput death) के मामा ने दावा किया है कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उनकी हत्या हुई है।  

2 min read
Google source verification
sushant singh rajput death

sushant singh rajput death

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput death) ने कल रात अचानक सुसाइड कर लिया। सुसाइड की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार, उनके डोमेस्टिक हेल्प ने फोन कर पुलिस को आत्महत्या के बारे में बताया था।

दौलत-शोहरत थी बेशुमार, फिर भी इन 10 Bollywood हस्तियों ने क्यों कर लिया Suicide? जानें वजह

घर में काम करने वाले शख्स ने बताया कि आज दोपहार यानी की रविवार को उन्होंने पंखे से लटक कर सुसाइड ( Sushant Commit Suicide ) कर लिया। हालांकि अभी तक सुशांत की मौत की असली वजह नहीं पता चला पाई है। इनसब के बीच एक्टर के मामा ने दावा किया है कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उनकी हत्या हुई है।

पटाना में रहने वाले सुशांत के मामा आरसी सिंह ने मीडिया से बताया कि एक्टर ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उनकी हत्या हुई है, उन्होंने सरकार से CBI जांच कराने की मांग की है। सुशांत के मामा ने यह भी कहा कि कुछ दिन पहले सुशांत के मैनेजर ने आत्महत्या की थी, लेकिन उनकी भी हत्या हुई थी।

बैकग्राउंड डांसर से फ‍िल्मी पर्दे तक, कुछ ऐसा था Sushant Singh Rajput का सफर

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में एक राष्ट्रवादी आदमी की हत्या हो गई। राजपूत महासभा मांग करती है कि इसकी न्यायिक जांच हो, सीबीआई से जांच हो। सुशांत के मामा ने आगे कहा कि वो ऐसे दिलेर व्यक्ति थे कि वो आत्महत्या नहीं कर सकते हैं, इसलिए इस मामले की जांच होनी चाहिए।

डिप्रेशन से गुज़र रहे थे Sushant singh

बता दें सुशांत के शव ( Sushant singh body photos ) की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं। जिसमें वह बिस्तर पर लेटे हुए हैं। उनके गले में लाल रंग ( Red mark on his neck ) के निशान हैं। इतना ही नहीं घर की तलाशी में पुलिस को कुछ दवाइयां भी प्राप्त हुई है। जो कि डिप्रेशन ( Depression Medicine ) की हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट ( postmortem report ) के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। जानकारी के अनुसार सुशांत लंबे समय से डिप्रेशन से गुज़र रहे थे।