
साउथ फिल्म 'जेलर' का पॉपुलर सॉन्ग 'कावला' पिछले कई दिनों से ट्रेंडिंग में बना हुआ है। गाने में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का जबरदस्त डांस स्टेप्स लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। अब तक कई लोगों ने इस पर रील और वीडियो बना डाले हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर 'कावला' का अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें इंसानों के साथ डंकी भी इस गाने पर सुर से सुर मिलाते दिखाई दे रहा है। वीडियो देखने के बाद आपकी भी हंसी नही रुकेगी।
वीडियो को @mixing_video_editing_sk नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसमें तमन्ना भाटिया का गाना बज रहा है और जैसे ही बैकग्राउंड म्यूजिक बजता है, गधे का ढैंचू-ढैंचू सुनाई पड़ता है। वीडियो देखने के बाद ऐसा लग रहा है मानो डंकी भी तमन्ना भाटिया के सॉन्ग से सुर से सुर मिलाने की कोशिश कर रहा है। इसे अब तक ऑनलाइन लोगों के ढेरों लाइक्स और कमेंट्स मिल रहे हैं।
वैसे आपको बता दें कि वीडियो को काफी शानदार ढंग से एडिट किया गया है। जिसे देखकर यही लग रहा है कि डंकी गाने को अपनी आवाज दे रहा है। गौरतलब है कि तमन्ना भाटिया का कांवला गाना 6 जुलाई को रिलीज हुआ था। इस गाने के रिलीज होते ही लोगों में इसे लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। हर कोई इस शानदार गाने पर रील्स बना रहा है। इसी कड़ी में गधे का नाम भी शामिल हो गया।
यह भी पढ़े - ये है दुनिया की सबसे महंगी कॉकटेल, कीमत सुनकर आपके उड़ जाएंगे होश
Published on:
19 Aug 2023 10:19 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
