18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

800 साल पुराने इस मंदिर की सीढ़ियों को छूने से निकलती है संगीत की धुन, वैज्ञानिक भी हैरान

-Mystery of Temple: भारत में कई ऐसे प्रसिद्ध मंदिर हैं, जिनका रहस्य आज तक रहस्य ही बना हुआ है। -हर मंदिर ( Temple Facts ) की अलग-अलग खासियत है, लेकिन रोचक रहस्यों से भी भरे हुए हैं। -ऐसा ही मंदिर तमिलनाडु ( Tamil Nadu ) राज्य में स्थित है, जिसका नाम ऐरावतेश्वर मंदिर ( Airavatesvara Temple ) है। यह मंदिर चमत्कारों ( Miracles ) से तो भरा ही हैं, साथ ही इसका रोचक रहस्य भी हैरान करने वाला है।

2 min read
Google source verification
tamil nadu shri airavatesvara temple musical stairs unsolved mystery

800 साल पुराने इस मंदिर की सीढ़ियों को छूने से निकलती है संगीत की धुन, वैज्ञानिक हैरान

नई दिल्ली।
Mystery of Temple: भारत में कई ऐसे प्रसिद्ध मंदिर हैं, जिनका रहस्य आज तक रहस्य ही बना हुआ है। हर मंदिर ( Temple Facts ) की अलग-अलग खासियत है, लेकिन रोचक रहस्यों से भी भरे हुए हैं। इन मंदिरों के रहस्य को सुलझाने की कई बार कोशिशें की गईं, लेकिन ना तो कोई वैज्ञानिक सुलझा पाया और ना ही पुरात्तव विभाग। ऐसा ही मंदिर तमिलनाडु ( Tamil Nadu ) राज्य में स्थित है, जिसका नाम ऐरावतेश्वर मंदिर ( Airavatesvara Temple ) है। यह मंदिर चमत्कारों ( Miracles ) से तो भरा ही हैं, साथ ही इसका रोचक रहस्य भी हैरान करने वाला है।

800 साल पुराना है मंदिर
ऐरावतेश्वर मंदिर का निर्माण राजा राज चोला ने 12वीं सदी में कराया था। यह मंदिर तमिलनाडु के कुम्भकोणम के पास दारासुरम में स्थित है। इस मंदिर में भगवान शिव की पूजा की जाती है। ऐरावतेश्वर मंदिर की बनावट भक्तों को आकर्षित करती हैं। इसके निर्माण को समझना भी काफी कठिन है। लेकिन, यहां भक्तों को अद्भुत शांति का अनुभव होता है। खासतौर पर इस मंदिर की तीन सीढ़‍ियों का रहस्य, जिन पर जरा सा भी तेज पैर रखने पर संगीत की अलग-अलग ध्‍वन‍ि सुनाई देने लगती है। ठीक उसी तरह जैसे किसी संगीत के उपकरण से धुनों का निकलना।

वैज्ञानिक भी हैरान
इन सीढ़ियों का रहस्य आज तक कोई भी नहीं सुलझा पाया। 800 साल में कई बार वैज्ञानिकों ने इस पर खोज की, लेकिन धुन निकलने के रहस्य से पर्दा नहीं उठ सके। बता दें कि यहां दुनियाभर से लोग दर्शन के लिए आते हैं। इस मंदिर के स्तम्भ 80 फीट ऊंचे हैं और पत्थरों पर सुंदर नक्काशियां की गई हैं। इस मंदिर में भगवान शिव की पूजा होती है।