5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Teddy Day: पार्टनर को टैडी देते समय रखें रंगों का ध्यान, गहरा होगा प्यार

Teddy Day : वास्तु के अनुसार राशि के अनुसार करें रंगों का चुनाव खास रंगों का जीवन एवं व्यक्ति के स्वभाव पर प्रभाव पड़ता है

2 min read
Google source verification

image

Soma Roy

Feb 09, 2021

teddy.jpg

Teddy Day

नई दिल्ली। वेलेंटाइन वीक के चौथा दिन को टैडी डे कहते हैं। इस दिन लवर्स एक-दूसरे को टैडी बियर देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। ये अपने पार्टनर्स को अपनेपन का एहसास कराता है। साथ ही रिश्ते में दोस्ती के मोमेंट को जोड़ता है। ऐसे में अपने चाहने वाले को टैडी देते समय अगर वास्तु का थोड़ा ख्याल रखा जाए तो आपको ज्यादा फायदा हो सकता है। इससे आपके रिश्ते में प्यार और विश्वास और ज्यादा बढ़ेगा।

1.मेष राशि के पार्टनर को लाल, सफेद, गुलाबी, नारंगी, गोल्डन या पीले रंग का टैडी बियर दें। इससे आपके बीच रिश्ते की डोर और मजबूत होगी।

2.वृषभ राशि वालों को क्रीम, सफेद, ब्राउन या गुलाबी रंग का टैडी बियर तोहफे में दें। इससे आपका पार्टनर पहले से ज्यादा आपका ख्याल रखेगा।

3.मिथुन राशि के जातकों को लाल, सफेद या गुलाबी रंग का टैडी बियर दें। इससे आपकी ट्यूनिंग और ज्यादा बेहतर होगी।

4.कर्क राशि के लोगों को हरे या पीले रंग का टैडी बियर देना चाहिए। इससे वे आपसे इमोशनली ज्यादा अटैच होंगे।

5.सिंह जातकों को पीला, गोल्डन या सफेद रंग का टैडी बियर देना चाहिए। इससे रिलेशनशिप में नयापन बना रहेगा।

6.कन्या राशि वालों को हल्का नीला या हल्का गुलाबी रंग का टैडी बियर देना चाहिए। इससे आपका पाटर्नर आपसे खुश हो जाएगा।

7.तुला राशि वालों को अपने पार्टनर को नीला या पीले रंग का टैडी बियर देना चाहिए। इससे आपकी बाॅडिंग अच्छी होगी। साथ ही भरोसा भी बढ़ेगा।

8.वृश्चिक राशि के पार्टनर्स को बैंगनी, भूरा, नारंगी और हरे रंग का टैडी बियर देना चाहिए। इससे आपका बांड अपने साथी से ज्यादा अच्छा बनेगा।

9.धनु राशि के लोगों को सफेदर रंग का टैडी देना चाहिए। इससे आपके बीच झगड़े कम होंगे और रिश्ता लंबा टिकेगा।

10.मकर राशि वालों को लाल रंग का टैडी देना चाहिए। इन्हें बोल्ड कलर्स पसंद आते हैं। इससे आपका प्यार और गहरा होगा।

11.कुंभ राशि के जातकों को बैंगनी रंग का टैडी देना चाहिए। इससे आपके पार्टनर के साथ आपका तालमेल बेहतर बनेगा।

12.मीन राशि के पार्टनर को लाल, मैरून, बैंगनी या पीले रंग का टैडी बियर दें। इससे आपसे प्रेम करने वाले खुश होंगे। आपकी ट्यूनिंग अच्छी बनेगी।