22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bride Entry Dance: दुल्हन की धमाकेदार एंट्री देख दूल्हे के छूटे पसीने, वायरल हुआ वीडियो

मेरे सैयां सुपरस्टार गाने के साथ दुल्हन ने किया धमाकेदार डांस दुल्हन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

less than 1 minute read
Google source verification
Bride Entry Dance

Bride Entry Dance

नई दिल्ली।इन दिनों हर जगह बस शादी समारोह के साथ बैड बाजों की गूंज सुनाई दे रही है लोग शादी में नाचते गाते धूम मचाते दिखाई दे रहे है।इसी बीच एक दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसा डांस कर डाला कि देखने वालों के भी होश उड़ गए। कोरोना (Coronavirus) काल में हुए एक शादी (Wedding) में, दूल्हा (Groom) अपनी दुल्हन (Bride) का इंतजार मंडप में खड़ा होकर कर रहा था।

दुल्हन की जोरदार एंट्री

सभी लोगों की निगाहें दुल्हन (Bride) के आने का इतंजार में टिकी थी तभी दुल्हन की जोरदार एंट्री (Bride Entry Theme) से लोग सकते में आ गए। लाल रंग के जोड़े में आई दुल्हन ने सभी का ध्यान अपनी ओर खीच लिया। सबसे खास बात यह थी दुल्हन के डांस के दौरान आंखों पर लगा काले रंग की चश्मा (Black Glasses) अलग लुक दे रहा था। इसी बीच जैसे 'मेरे सैयां सुपरस्टार....' गाना बजना शुरू होता है दुल्हन इस गाने पर जबरदस्त डांस (Bride Entry Dance) करना शुरू कर देती है. इस खूबसूरत दुल्हन ने अपने दूल्हे के लिए बेहद शानदार डांस प्रस्तुत किया।

इंटरनेट (Internet) पर इस दुल्हन की एंट्री (Entry) को देख हर कोई इसे खूब पसंद किया जा रहा है। दुल्हन को इस तरह से डांस करता देख नाते-रिश्तेदार ही क्या, स्टेज पर खड़ा दूल्हा भी अपनी पार्टनर (Partner) की नजर उतारने लगता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर खूब कमेंट भी आ रहे हैं।

महाराष्ट्र का बताया जा रहा है वीडियो

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो महाराष्ट्र (Maharashtra) का बताया जा रहा है.। दुल्हन की साड़ी, फैशन और कल्चर को देखने से यह साफ पता चल रहा है कि ये एक मराठी शादी का वीडियो (Marathi Wedding Video) है।