
,,
नई दिल्ली: आपने अक्सर लोगों को ये कहते हुए सुना होगा कि मुंबई नगरी बड़ी महंगी है। दरअसल, ऐसा है भी क्योंकि वहां काफी चीजों का भाव काफी महंगा है। इसी कड़ी में अगर हम आपको कहें कि यहां एक पान की कीमत 35 रुपये से लेकर 6 हजार रुपये तक है तो, आप कहेंगे कि पान तो 10 रुपये का मिल जाता है तो फिर इसमें ऐसा खास क्या? तो चलिए आपको बताते हैं इस पानी की खासियत।
जब आप पान के बारे में सोचते हैं तो आपके दिमाग में सबसे पहले क्या आता है? चीनी, जीरा, गुलकंद, मीठे सिरप के साथ त्रिकोण आकार में लिपटे सुपारी शायद यहीं चीजें आती होंगी। लेकिन क्या आपने कभी अपने सपनों में प्रीमियम पान के बारे में कल्पना की है? अगर आप एक पान प्रेमी हैं, तो शायद आपने इसके बारे में सोचा होगा। नौशाद शेख ने प्रीमियम पान की शुरुआत की। इनकी दुकान का नाम है 'द पान स्टोरी।' वो एमबीए पास है और उन्होंने भारत और सऊदिया अरब में 9 साल तक एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम किया। उन्होंने ऐसा पान को प्रीमियम टच देने के लिए किया।
अन्य पान की दुकान से ये पान की दुकान अपने नए पान और इसकी आंतरिक सजावट के लिए बेहद अलग है। यदि आप यहां जाएंगे तो आपको लगेगा कि आप किसी फाइव स्टार स्टोर में चले गए हैं। इस दुकान में पान की 30 किस्में हैं, जिनका दाम 35 रुपये से शुरु होकर 6 हजार रुपये तक है। यदि आप पान से प्यार करते हैं, लेकिन शुगर बीमारी के कारण नहीं खा सकते हैं, तो यहां आपके लिए शुगर फ्री पान है। वहीं यदि आप पान और अपने प्रिय साथी के प्यार में पागल हैं तो आपके लिए यहां 'प्रेम की सुगंध' नाम का पान है, जिकी कीमत 6000 रुपये है। साथ ही यहां फायर पान, आइस पान, पारंपरिक मीठे पान जैसे कई पान मौजूद हैं।
Published on:
30 Aug 2019 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
