नई दिल्ली: आपने चोरी के कई सारे मामले देखें होंगे जिनमें चोर ( theif ) अक्सर चोरी करके गायब हो जाते हैं लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो viral हो रहा है जिसमें चोरी करने के बाद चोर पकड़ा भी जाता है। आपको बता दें कि ये एक मोबाइल शॉप का वीडियो है जहां पर एक चोर ग्राहक बनकर आया था लेकिन उसे क्या पता था कि उसके सारे इरादे धराशाही हो जाएंगे। आप भी देख ही लीजिए ये वीडियो।