19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन 5 राशि वालों की कुंडली में होता है लव मैरिज का योग, कहीं आप भी तो इनमें से एक

Love marriage yog : कुंडली में ग्रहों की स्थिति के अलावा राशि के प्रभाव से शादी की स्थिति निर्धारित होती है राशि का व्यक्ति के स्वभाव और उसकी पर्सनाल्टी पर गहरा प्रभाव पड़ता है

2 min read
Google source verification

image

Soma Roy

Dec 25, 2020

marriage.jpg

Love marriage yog

नई दिल्ली। शादी हर किसी की जिंदगी के लिए एक खास पल होता है। ऐसे में सभी चाहते हैं कि उन्हें ऐसा पार्टनर मिले जिससे उनकी ट्यूनिंग जबरदस्त हो। अरेंज मैरिज के मुकाबले लव मैरिज करने वालों की बॉडिंग ज्यादा बेहतर मानी जाती है क्योंकि वे पहले से एक—दूसरे को जानते हैं। वैसे प्यार—मोहब्बत व्यक्ति की पसंद पर निर्भर करते हैं, लेकिन कई बार किस्मत के सितारों के चलते चाहकर भी अपने मनचाहे लड़के या लड़की से शादी नहीं हो पाती है। ऐसे में राशि का बहुत प्रभाव पड़ता है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार कुछ खास राशि के जातकों की कुंडली में प्रेम विवाह के प्रबल योग रहते हैं। तो कौन—सी राशि के लोग हैं इस मामले में लकी आइए जानते हैं।

मेष राशि
मेष राशि के ज्यादातर लोग अपने सबसे अच्छे दोस्त या अपने करीबी से शादी करना पसंद करते हैं। ऐसे लोग काफी इमोशनल होते हैं, लेकिन अपने गंभीर स्वभाव के चलते ये अपने जानने वालों के साथ ही बातें साझा करना पसंद करते हैं। इनकी कुंडली में लव मैरिज का योग होता है।

वृषभ राशि
इस राशि के जातक काफी जिद्दी स्वभाव के होते हैं। ये एक बार जो ठान लेते हैं उसे पूरा करके ही दम लेते हैं। ऐसे लोगों को बहुत कम चीजें पसंद आती हैं। इसलिए अगर इन्हें किसी से प्यार होता है तो वे उसे अपना बना ही लेते हैं। इसमें उनकी राशि का प्रभाव भी साथ देता है।

मिथुन राशि
मिथुन राशि वाले हंसमुख एवं मजाकिया स्वभाव के होते हैं। इन्हें अपनी मर्जी से शादी करना पसंद होता है। इनकी कुंडली में भी प्रेम विवाह का योग बनता है। ऐसे लोग उन्हीं से ही शादी करते हैं जो उनके नखरों को झेल सके।

धनु राशि
इस राशि के जातक अरेंज मैरिज से दूर भागते हैं। उन्हें अपनी मर्जी से पार्टनर चुनना पसंद है। वे ऐसे किसी से शादी करना चाहते हैं जिनसे उनका तालमेल अच्छा हो। ऐसे लोग अच्छे पार्टनर साबित होते हैं।

मकर राशि
ये लोग अपनी पसंद के साथ कई भी समझौता नहीं करते हैं और इसलिए इन लोगों की ज्यादातर लव मैरिज ही होती है। इनकी राशि के प्रभाव के चलते ऐसे लोगों को अच्छा जीवनसाथी मिलता है, जिसे वो कई सालों से जानते होते हैं।