
India and Pakistan team face-to-face
नई दिल्ली: विदेशी धरती पर वर्ल्ड कप ( World Cup ) के मैच खेले जा रहे हैं। जहां टीम इंडिया ने अपने शुरुआती दोनों मैच जीते हैं। अपने पहले मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को मात दी, तो दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई। ऐसे में टीम इंडिया अभी आत्मविश्वास से भरी हुई है। लेकिन गुरुवार को भारत की भिंड़त न्यूजीलैंड ( newzeland ) से होने जा रही है। ऐसे में हम आपको कीवी टीम के उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो विराट सेना को टक्कर देते हुए नजर आते हैं।
पहले बचना होगा बोल्ट से
ट्रेंट बोल्ट एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारतीय टीम ( Team India ) को अकेले पवेलियन भेजने का दम रखते हैं। उन्होंने अपने 12 मैचों में 22 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं बात अगर भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए वॉर्मअप मैच की करें तो यहां भी बोल्ट का दबदबा नजर आया। उन्होंने इस मैच में 6.2 ओवर में ही रोहित शर्मा , शिखर धवन समेत केएल राहुल को आउट किया था। यही नहीं खुद कप्तान कोहली भी उनके कामने संघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे।
केन विलियमसन का तोड़ निकालना जरूरी
विलियमसन का तोड़ निकालना विराट सेना के लिए बेहद जरूरी है क्योंकि वो अपने दम पर मैच का रुख पलटने का दम रखते हैं। अगर कहा जाए कि न्यूजीलैंड की मजबूत बल्लेबाजी के पीछे विलियमसन का हाथ है, तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा। बांग्लादेश के खिलाफ विलियमसन के बल्ले से 42 तो अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 79 रनों की नाबाद पारी खेली। इस वक्त विलियमसन दुनिया के सबसे खतरनाख खिलाड़ियों में से एक हैं।
लोकी फर्ग्यूसन हैं खतरनाक
लोकी काफी तेज गेंदबाज हैं, वो 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। कीवी टीम का पहला मुकाबला श्रीलंका के साथ हुआ था। जहां न्यूजीलैंड ने श्रीलंकाई टीम को महज 137 रनों पर ढेर कर दिया था। लोकी ने इस मैच में 6.2 ओवर में 22 रन खर्च किए और बदले में श्रीलंका के 3 विकेट चटकाए थे। इस वर्ल्ड कप में अब तक उन्होंने 8 विकेट लिए हैं, जिसमें तीन मैचों में उनका इकोनॉमी 3.88 रहा है। ऐसे में ये भारतीय टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।
Published on:
13 Jun 2019 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
