
Housekeepers
नई दिल्ली। कोरोनोवायरस ( coronavirus ) महामारी से जंग जीतने के लिए दुनियाभर के डॉक्टर्स और नर्स अपनी जान खतरे में डाल कर लोगों का इलाज कर रहे हैं। वहीं इनके अलावा भी कुछ लोग ऐसे भी है जो इस मुश्किल घड़ी में दुनिया के लोगों के लिए प्रेरणा बन रहे हैं।
न्यूयॉर्क के एक हॉस्पिटल में पांच हाउसकीपरों की ने स्वेच्छा से COVID-19 मरीजों के कमरों की सफाई की है। हम सभी इस बात से अच्छे से वाकिफ है कि ये काम कितना चुनौतपूर्ण है क्योंकि इससे एक स्वस्थ्य इंसान के संक्रमित होने का खतरा बना रहता है।
हॉस्पिटल के पर्यावरण सेवा प्रबंधक, इरास्मो रामोस( Erasmo Ramos ) ने कहा कि हम अच्छे से ये बात जानते थे कि कर्मचारियों को काम पर ले जाना जोखिम भरा हो सकता है। लेकिन हम सावधानी और सफाई के माध्यम से ही इस वायरस के प्रसार को रोकने में मदद कर सकते हैं।
रामोस ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "मैं वास्तव में खुश हूं कि यह टीम एक साथ आई और मुझसे कहा, 'एरास्मो, हम कमरे साफ कर सकते हैं। भले ही हम एक कठिन दौर से गुजर रहे हैं, वे हमेशा उस ऊर्जा ( Energy ) के साथ आते हैं, और वे हमेशा साथ काम करते हैं।
पांच स्वयंसेवी टीम के सदस्य यूजीनियो मेसा, एलिजाबेथ बतिस्ता, ग्लेनिस एडम्स, गुस्तावो बोरेरो और डेनिस कैरास्को हैं। उन्होंने कहा कि वे अस्पताल में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर खुशी को करीब से महसूस कर रहे हैं। ग्लेनीस एडम्स ने कहा कि मुझे लगता है कि मैं एक जीवन बचा रहा हूं।
इसके साथ ही टीम की एक अन्य सदस्य एलिजाबेथ बतिस्ता ने भी कहा कि मरीज उसे प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा, "मुझे जो जो सबसे अच्छा लगता है वह ये कि मैं क्या कर सकती हूं। एक इंसान होने के नाते, मैं मरीज की परवाह करती हूं और हम उनके लिए ही यहां हैं।"
NYP टीम के सदस्य डेनिस कैरास्को ने कहा, "महामारी के साथ, हमारे पास अभी यह खतरनाक है क्योंकि यदि आप सावधान नहीं हैं, तो आप इसे अपने घर, अपने परिवार के पास ले जा सकते हैं।" "लेकिन मैं अभी भी मदद करना चाहता हूं। क्योंकि मुझे लगता है कि हम लोगों की मदद कर सकते हैं।
Published on:
02 May 2020 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
