नई दिल्ली: आपने कई बार बैंक लूट के बारे में सुना होगा। लेकिन केंचुकी के पहुकाह में स्थित एक होटल में एक शख्स लूट के इरादे से आया। वहीं जब वो पैसे भरने में बिजी हो गया और उसने गन को काउंटर के ऊपर रख दिया, तो तभी महिला ने बंदूक उठाली और फिर लुटेरे को जमकर मजा चखाया। वहीं बाद में पुलिस ने लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है।