
Viral Video: अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अलग-अलग वीडियो वायरल होते रहते हैं। वायरल वीडियो लोगों के द्वारा खूब पसंद किए जाते हैं जिसे लोग अपने कमेंट के साथ अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करते हैं। इस बार हम जिस वायरल वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं वो वीडियो भी लोग हैरानी के साथ देख व शेयर कर रहे हैं। वायरल हो रहा वीडियो एक ट्रेन का है, जिसमें चलती ट्रेन से एक चोर मोबाइल छीनने में कामयाब रहता है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वायरल हो रहा वीडियो बिहार का है। वीडियो में देखा जा रहा है कि एक लड़का ट्रेन के गेट के पास बैठ कर वीडियो बना रहा होता है, तभी अचानक से वह सदमे में आ जाता है। इसके बाद वह खड़ा होकर दूसरे दोस्त को इसारा करते हुए बताता है कि उसका मोबाइल वह चोर छीन ले गया। इसका एक वीडियो ट्वीटर यूजर शेयर करते हुए लिखा सतर्क रहें और इस प्रकार की घटनाओं से सुरक्षित रहें। देखिए कैसे पलक झपकते ही एक आदमी अपना मोबाइल फोन खो देता है। यह लाइव वीडियो बिहार के बेगूसराय में एक ट्रेन से शूट किया गया है।
ट्रेन के दरवाजे के पास बैठे यात्रियों को अपना शिकार बना रहे हैं चोर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह घटना पटना और बेगूसराय को जोड़ने वाले रेल पुल राजेंद्र सेतु की है। रिपोर्ट के अनुसार ऐसी चोरी आए दिन होती रहती है। चोर लगातार ट्रेन के दरवाजे के पास बैठे यात्रियों को अपना शिकार बना रहे हैं।
जल्द ही अपराधियों को पकड़ लेंगे
स्थानीय पुलिस ने इस घटना के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा कि वे इस तरह की घटनाओं से अवगत हैं। इसके लिए कुछ बदमाशों को पुलिस ने पहले पकड़ा भी था। इसके साथ ही पुलिस ने आश्वासन देते हुए कहा कि हम इसकी निगरानी कर रहे हैं और जल्द ही अपराधियों को पकड़ लेंगे।
पुलिस को चकमा दे रहे चोर
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इन चोरी के खिलाफ जीआरपी और स्थानीय पुलिस अभियान चला रही है, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल रही है। पुलिस जब भी उन्हे पकड़ने जाती है तो लुटेरे पुल से कूद कर पुलिस को चकमा दे देते हैं और गंगा नदी में तैर कर वह बाहर आ जाते हैं।
Published on:
10 Jun 2022 05:13 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
