
नई दिल्ली। केरल ( Kerala )में चोरी का एक बड़ा ही अनोखा मामला सामने आया है। जिसकी सोशल मीडिया ( Social Media ) पर खूब चर्चा हो रही है। तिरुवनकुलम ( Thiruvankulam ) के एक घर में चोरी करने गए चोर के दिल में सेना की वर्दी देख अचानक देशभक्ति का भाव उमड़ आया और चोर बकायदा माफीनामा लिखकर बगैर कोई सामान चुराए वापस चला गया।
अब जब मामला इतना दिलचस्प हो तो सुर्खियों में आना तो तय था। सोशल मीडिया पर चोर के माफीनामे की खूब चर्चा हुई। चोर ने 1500 रुपये के साथ वार्डरोब से एक शराब की बोतल ली, लेकिन जब उसे पता चला कि यह रिटायर्ड कर्नल का घर है तो उसने वहां और चोरी नहीं की।
चोर ने दीवार पर माफीनामे में बाइबिल की कुछ पंक्तियों के बाद लिखा कि हकीकत में मुझे यह कतई मालूम नहीं था कि जिस घर में चोरी करने जा रहा हूं वो सेना के किसी अधिकारी का है। उसने लिखा कि अगर मुझे मालूम होता तो मैं हरगिज भी यहां चोरी करने के लिए नहीं आता। कृपया मुझे माफ कर दीजिए।
चोर इस संदेश ( Message ) को दीवार पर लिखने के बाद वहां से चला गया। जानकारी के मुताबिक जब चोर ने घर में दस्तक दी तब उस वक़्त वहां कोई मौजूद नहीं था। सेवानिवृत्त कर्नल का परिवार दो माह से बाहर है। जब नौकर घर की सफाई करने के लिए घर पहुंचा तो उसने पुलिस ( Police ) को सूचना दी।
Published on:
23 Feb 2020 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
