
चेन्नई की हार के बाद रो पड़ा ये मासूम, वीडियो हो गया वायरल
नई दिल्ली:महेंद्र सिंह धोनी ( MS Dhoni ) एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने मुताबिक गेम को बदल देते हैं। ऐसा ही कुछ माही ने हाली ही में रॉयल चैलेंजर्स बेगलुरु ( Royal Challengers Bangalore ) के खिलाफ खेले गए आईपीएल ( IPL ) मैच में करने की कोशिश की। काफी हद तक धोनी सफल भी रहे, लेकिन आखिरकार चेन्नई सुपर किंग्स ( Chennai Super Kings ) ये मैच महज 1 रन से हार गई। वहीं चेन्नई के मैच हराने के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया ( social media ) पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा रोते हुए नजर आ रहा है।
दरअसल, अमृत नाम के एक यूजर ने ट्विटर ( Twitter ) पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा 'धोनी का मेरा बेटा बहुत बड़ा फैन है। मैच हारने के बाद उसका रिएक्शन ऐसा था।' इसके बाद इस वीडियो ( video ) को लोगों ने जमकर शेयर किया। साथ ही लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्चा रो रहा है और उसकी मां कह रही हैं देखो धोनी कितना दुखी है, वाइट गेंद थी मुझे तो लगता है धोनी के साथ चीटिंग हुई है। वहीं इस पर बच्चा कहता हुआ नजर आ रहा है कि धोनी बेचारे के साथ गलत हुआ है।
गौरतलब, है कि धोनी की फैन फॉलोविंग काफी अच्छी है। भारत ही नहीं विश्व के कोने-कोने में लोग माही को पसंद करते हैं। आरसीबी ( RCB ) के खिलाफ खेले गए मैच में माही ने ये बता दिया कि वो मैच का रुख पलटने का पूरा दम रखते हैं। जिस पिच पर चेन्नई के 28 रन बनाकर 4 विकेट गिर गए थे। वहीं माही ने 48 गेंदों पर 84 रन बनाकर ये बता दिया कि बल्लेबाजी कैसे की जाती है। जिस कदर धोनी आरसीबी के गेंदबाजों की धुनाई कर रहे थे, ऐसे में आरसीबी डरी हुई थी। मैच के बाद विराट कोहली ( Virat Kohli ) ने कहा कि धोनी ने वही किया जिसमें वो माहिर हैं, हम सभी को उन्होंने डरा दिया था।
Published on:
23 Apr 2019 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
