21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मासूम को बचाने के लिए इस लड़की ने उठाया ये खतरनाक कदम, अब चुकानी पड़ रही है ये बड़ी कीमत

लड़की की सब कर रहे हैं तारीफ अब बन चुकी हैं सबकी हीरो लड़की को पहुंचा ये बड़ा नुकसान

2 min read
Google source verification

image

Navyavesh Navrahi

Apr 17, 2019

save a child

मासूम को बचाने के लिए इस लड़की ने उठाया ये खतरनाक कदम, अब चुकानी पड़ रही है ये बड़ी कीमत

नई दिल्ली: आपने कई ऐसे किस्से सुने होंगे जिनमें किसी की बहादुरी की बातें सामने आई होगी। ऐसा ही बहादुरी का एक मामला फ्लोरिडा ( Florida ) से सामने आया है। जहां एक 19 साल की लड़की ने एक बच्चे को 20 फीट की ऊंचाई से कूदकर बचा लिया। लेकिन इस लड़की को इसके लिए बड़ी कीमत चुकानी पड़ी। चलिए जानते हैं पूरे मामले के बारे में।

जब मां की कोख में ही भिड़ गए दो बच्चे, वीडियो हो गया वायरल

दरअसल, हुआ कुछ यूं कि 19 साल की हाना पिग्नेटो रेस्तरां ( restaurant ) में काम कर रही थी कि तभी उन्हें किसी बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। हाना ने देखा कि 8 साल का बच्चा ( child ) बूगी बोर्ड से अलग हो गया था और पानी के तेज बहाव में आगे निकल गया था। ऐसे में हाना ने बिना कुछ सोचे समझे बच्चे को बचाने के लिए 20 फीट की ऊंचाई से पानी में छलांग लगा दी। हाना ने बच्चे को तो बचा लिया, लेकिन उनकी पीठ में 3 जगह फ्रैक्चर ( fracture ) आने के साथ ही पैर की एड़ी भी टूट गई है।

2 साल की मासूम के साथ इस कलयुगी पिता ने किया ये घिनौना काम, मामला जान हैरान रह जाएंगे आप

हाना बताती हैं कि जब वो पानी में कूदी तो वो गहराई का अंदाजा नहीं लगा सकी थी। जमीन की सतह से वो टकराई और उन्हें लगा कि कुछ तो टूटा है। बावजूद इसके वो आगे बड़ी और बच्चे को बचा लिया। वहीं अब हाना का इलाज चल रहा है और डॉक्टरों ( doctors ) ने उन्हें कुछ महीने अपने काम से दूर रहने की सलाह भी दी है। बच्चे को बचाने में हाना को नुकसान जरूर पहुंचा है, लेकिन उनको लोगों के बीच हीरो बना दिया है। लोग अब उनको हीरो करके बुलाते हैं।

मैरी कॉम ने गाया लता जी का ये गाना हर कोई रह गया हैरान, वीडियो हो गया वायरल