नई दिल्ली: कहावत है ‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोई’ ये कहावत सच हुई थाईलैंड ( Thailand ) में। दरअसल, यहां एक बच्ची अपने पिता के साथ एक होटल में आई थी। 5 साल की मासूम रात को नींद में चलने लगी और 11वें फ्लोर से नीचे गिर गई। लेकिन इसके बाद हुआ चमत्कार और इतनी ऊंचाई से गिरने के बावजूद बच्ची की जान बच गई। हालांकि, बच्ची का पैर टूट गया है। लेकिन उसकी जान बच गई है। ये वीडियो सोशल मीडिया ( social media ) पर काफी वायरल ( viral ) हो रहा है।