11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Spider-Man बनने के चक्कर में आफत में डाल ली जान, 3 भाईयों ने खुद को मकड़ी से कटवाया

इन तीनों भाइयों ने खुद को ब्लैक विडो मकड़ी ( Black Widow Spider ) से कटवा लिया, दरअसल उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उन्हें लगा कि इसके काटने से वो स्पाइडर मैन ( Spider-Man ) बन जाएंगे।

2 min read
Google source verification
Spider-Man

Spider-Man

नई दिल्ली। अगर आप मार्वल कॉमिक्स ( Marvel Comics ) और फिल्मों के फैन है तो स्पाइडर मैन ( Spider-Man ) को तो बहुत अच्छे से जानते ही होंगे। स्पाइडर मैन जिसके पास आम इंसानों के मुकाबले कुछ खास पॉवर होती है जिनकी बदौलत वो मुसीबत में फंसे लोगों की मदद करता है।

बोलिविया में तीन भाई स्पाइडर मैन से इतने प्रेरित हुए उन्होंने खुद को ब्लैक विडो मकड़ी ( Black Widow Spider ) से कटवा लिया। ये अजीब हरकत उन्होंने इसलिए की, क्योंकि उन्हें लगा कि इसके काटने से वो भी स्पाइडर मैन बन जाएंगे। सोशल मीडिया पर हर तरफ इसी खबर की चर्चा हो रही हैं।

कार में मामूली स्क्रैच लगने पर ड्राइवर ने तोड़ दी बुजुर्ग शख्स की ई-रिक्शा, सोशल मीडिया पर भड़के लोग

इनकी तीन भाईयों की उम्र अभी काफी छोटी है। वो 12,10 और 8 साल के हैं। जब ये तीनों बकरियां चरा रहे थे, तभी उन्होंने यह कारनामा किया। तीनों भाईयों ने एक-एक कर खुद को जहरीली मकड़ी से कटवाया। मकड़ी के काटने के बाद तीनों रोने लगे।

इस बीच उनकी मां ( Mother ) वहां पहुंच गई। जैसे ही मां को पूरी बात का पता चला तो वो उन्हें लेकर अस्पताल ( Hospital ) पहुंची। इस मकड़ी के काटने के बाद तीनों भाईयों की हालत काफी खराब हो गई। इन तीनों को काफी तेज बुखार, मसल्स में दर्द महसूस हुआ।

इसके बाद अगले दिन इन बच्चों को दूसरे अस्पताल में ट्रांसफर किया गया। वहां से उन्हें एक हफ्ते बाद डिस्चार्ज किया गया। स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी Virgilio Pietro ने बताया कि बच्चों ने सोचा था वो इसके काटने के बाद स्पाइडर मैन जैसी शक्तियां हासिल कर लेंगे।

कोई जुर्म नहीं किया फिर भी एक शख्स को जेल में बिताने पड़ गए 20 साल, जानें क्यों

असल में ये उनके लिए काफी खतरनाक साबित हुआ। प्रशासनिक अधिकारी ने बच्चों के माता-पिता को समझाया कि उन्हें अपने बच्चों का खास ध्यान रखना चाहिए। आपको बता दें कि इस मकड़ी ( Spider ) का जहर ( Venom ) सांप के बराबर जहरीला होता है।