28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पानी में डूब रहे दोस्त को 3 साल के बच्चे ने जान पर खेल कर बचाया, देखें Video

मिली जानकारी के मुताबिक ये घटना ब्राजील (Brazil) के रियो डी जनेरियो के इटपेरुना शहर (Itperuna city of Rio de Janeiro) की है। लड़के की मां पोलियाना कंसोल डी ओलिवेरा (Poliana Console de Oliveira) ने इस पूरी घटना का वीडियो फेसबूब पर शेयर किया था। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि उनके बेटे आर्थर (Arthur) ने कैसे अपने दोस्त की जान बचाई। यह वीडियो उन लोगों के लिए है, जिनके घर में पूल और बच्चे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Aug 27, 2020

Three-year-old saves his friend from drowning in pool in Brazil

Three-year-old saves his friend from drowning in pool in Brazil

नई दिल्ली। सोशल मीडिया (social media) पर एक बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दो छोटे बच्चे एक स्विमिंग पूल (swimming pool) के पास खेलते दिख रहे हैं। खेलते-खेलते एक बच्चा पूल में गिर जाता है और डूबने लगता हैं। इसके बाद वहां मौजूद दूसरा बच्चा बहादुरी दिखाते हुए उसे बचा लेता है। इस वीडियो के सामने आने के बाद इस बहादुर बच्चे की खूब तारीफ हो रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक ये घटना ब्राजील (Brazil) के रियो डी जनेरियो के इटपेरुना शहर (Itperuna city of Rio de Janeiro) की है। लड़के की मां पोलियाना कंसोल डी ओलिवेरा (Poliana Console de Oliveira) ने इस पूरी घटना का वीडियो फेसबूब पर शेयर किया था। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि उनके बेटे आर्थर (Arthur) ने कैसे अपने दोस्त की जान बचाई। यह वीडियो उन लोगों के लिए है, जिनके घर में पूल और बच्चे हैं।

पोलियाना (Poliana Console de Oliveira) के मुताबिक पूल में गिरा बच्चा उसके केयरटेकर का बेटा है। वे अपने माता-पिता से छुप कर बाहर निकल आया था। वहां आर्थर पहले से ही पूल के पास खेल रहा था और उसने तैरने वाली रिंग पहन हुई थी। लेकिन दूसरा बच्चा बिना सेफ्टी के साथ था और वे पानी में डूबने लगा। उन्होंने बताया कि शुक्र है कि आर्थर (Arthur) उसके पास था वरना कुछ भी हो सकता था।

Story Loader