
नई दिल्ली। टिकटॉक (TikTok) पर करोड़ों लोग रोजाना वीडियो बनाते हैं। अपने वीडियो को वायरल (TikTok Viral Video) करने लिए तरह तरह के तरीके अपनाते हैं। हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो को लोगों को इतना पसंद आ रहा हैं कि लोगों ने इसे ट्रेंड (Trending) करना शुरू कर दिया है।
दरअसल, इस वायरल वीडियो में एक शख्स मुर्गे (Chicken) को चिकन लेग पीस (Chicken Leg Piece) खाने लगता है। शुरूआत में लगता है कि मुर्गा चिकन पीस नहीं खाएगा लेकिन कुछ देर बाद वो बड़े चाव से से चिकन का आनंद उठाने लगता है। इस वायरल वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान हो रहा है।
बता दें इस वायरल वीडियो को lukemil4 नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो में शख्स मुर्गे के सामने चिकन लेग पीस रखता है और कहता है कि मेरे हाथ में चिकन का लेग पीस (Chicken Leg Piece) है। देखिए मेरे चिकन (Chicken) को चिकन कैसा लगता है। शख्स के इतना बोलने के बाद ही मुर्गा (Cock), चिकन लेग पीस को खाने लगता है।
Published on:
06 Mar 2020 03:32 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
