
220 साल तक इस परिवार की छत पर पड़ी रही टीपू सुल्तान की बेशकीमती की तलवार, 26 मार्च को होगी नीलाम
नई दिल्ली: भारत की मैसूर रियासत के शासक रह चुके टीपू सुल्तान की बेशकीमती रत्न जड़ित तलवार के साथ आठ दुर्लभ हथियारों को 26 मार्च को इंग्लैंड में नीलाम किया जा रहा है। बता दें कि टीपू सुल्तान की इस तलवार से जुड़ी एक लंबी कहानी है। यह तलवार बेशकीमती तो है ही साथ ही इतिहास में भी इसकी अहम भूमिका है।
नीलामी में शामिल हथियारों में टीपू सुल्तान की तलवार के साथ उन्हीं की एक फ्लिंटलॉक गन भी है। बता दें कि साल 1799 में टीपू सुल्तान की मौत के बाद से तकरीबन 220 सालों तक यह तलवार कहां थी इस बारे में किसी को भी नहीं पता था लेकिन फिर बर्कशायर के एक दंपत्ति के साथ चौंकाने वाला वाकया हुआ।
बता दें कि बर्कशायर के एक सामान्य परिवार के घर की छत पर ये तलवार 220 साल तक पड़ी रही और कभी भी किसी को पता नहीं चला। बाद में इस तलवार के बारे में खुलासा हुआ। ऐसा माना जा रहा है कि टीपू सुल्तान की इस तलवार की बोली काफी ऊंची लग सकती है।
टीपू सुल्तान की इस तलवार में सोना और बेशकीमती रत्न जड़े हुए हैं। सालों से इस तलवार को भारत लाने का प्रयास किया जा रहा है और इस बार जो नीलामी की जा रही है उसमें भी उम्मीद लगाईं जा रही है कि इसे भारत लाया जा सकेगा। बता दें कि यह तलवार 7 किलो की है और इतिहास के पन्नों में इसकी अलग कहानी है।
Published on:
08 Mar 2019 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
