24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

220 साल तक इस परिवार की छत पर पड़ी रही टीपू सुल्तान की बेशकीमती तलवार, 26 मार्च को होगी नीलाम

टीपू सुल्तान की इस तलवार से जुड़ी एक लंबी कहानी है। यह तलवार बेशकीमती तो है ही साथ ही इतिहास में भी इसकी अहम भूमिका है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vineet Singh

Mar 08, 2019

tipu sultan sword

220 साल तक इस परिवार की छत पर पड़ी रही टीपू सुल्तान की बेशकीमती की तलवार, 26 मार्च को होगी नीलाम

नई दिल्ली: भारत की मैसूर रियासत के शासक रह चुके टीपू सुल्तान की बेशकीमती रत्न जड़ित तलवार के साथ आठ दुर्लभ हथियारों को 26 मार्च को इंग्लैंड में नीलाम किया जा रहा है। बता दें कि टीपू सुल्तान की इस तलवार से जुड़ी एक लंबी कहानी है। यह तलवार बेशकीमती तो है ही साथ ही इतिहास में भी इसकी अहम भूमिका है।

पाकिस्तान में दिखा लाशों का ढेर, लोग बोले एयर स्ट्राइक का है असर

नीलामी में शामिल हथियारों में टीपू सुल्तान की तलवार के साथ उन्हीं की एक फ्लिंटलॉक गन भी है। बता दें कि साल 1799 में टीपू सुल्तान की मौत के बाद से तकरीबन 220 सालों तक यह तलवार कहां थी इस बारे में किसी को भी नहीं पता था लेकिन फिर बर्कशायर के एक दंपत्ति के साथ चौंकाने वाला वाकया हुआ।

इन लड़कों ने किया माइकल जैक्सन के काले कारनामों का पर्दाफ़ाश, बंद कमरे में करते थे घिनौना काम

बता दें कि बर्कशायर के एक सामान्य परिवार के घर की छत पर ये तलवार 220 साल तक पड़ी रही और कभी भी किसी को पता नहीं चला। बाद में इस तलवार के बारे में खुलासा हुआ। ऐसा माना जा रहा है कि टीपू सुल्तान की इस तलवार की बोली काफी ऊंची लग सकती है।

दीपिका जब मॉडल थीं तब सुपरस्टार था ये एक्टर, 8 साल से नहीं मिला किसी फिल्म में काम

टीपू सुल्तान की इस तलवार में सोना और बेशकीमती रत्न जड़े हुए हैं। सालों से इस तलवार को भारत लाने का प्रयास किया जा रहा है और इस बार जो नीलामी की जा रही है उसमें भी उम्मीद लगाईं जा रही है कि इसे भारत लाया जा सकेगा। बता दें कि यह तलवार 7 किलो की है और इतिहास के पन्नों में इसकी अलग कहानी है।