5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus : जानवर को दी जा रही है ट्रेनिंग, कोरोना वायरस संक्रमितों को सूंघकर खोजेगा

  Highlights-अब कोरोना संक्रमित ( Coronavirus Infected) व्यक्ति का पता लगाने के लिए जानवर (Dog) की मदद ली जा रही है- इन्हें ऐसी ट्रेनिंग (Corona Detecting Traning) दी जा रही है जिससे ये सूंघ कर संक्रमण का पता लगा सकें- वैज्ञानिकों का दावा है कि डॉग (Dog) के सूंघने की शक्ति इतनी ज्यादा तेज होती है कि वे किसी भी बीमारी का सूंघकर पता लगा सकते हैं

2 min read
Google source verification
Coronavirus : जानवर को दी जा रही है ट्रेनिंग, कोरोना वायरस संक्रमितों को सूंघकर खोजेगा

Coronavirus : जानवर को दी जा रही है ट्रेनिंग, कोरोना वायरस संक्रमितों को सूंघकर खोजेगा


नई दिल्ली. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना वायरस (COVID-19)से अब तक 1074 लोगों की मौत हो गई है। अब तक 33050 मामले सामने आ गए हैं। 23,651 लोगों का इलाज जारी है। 8325 लोग ठीक हो गए हैं। समाचार एजेंसी के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1718 नए मामले समाने आए हैं और 67 लोगों की मौत हो गई है। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है। इसके चलते कोरोना वायरस से निपटने के लिए वैज्ञानिकों ने एक नई तरकीब सुझाई है। दरअसल अब कोरोना संक्रमित ( coronavirus Infected) व्यक्ति का पता लगाने के लिए जानवर (Dog) की मदद ली जा रही है। इन्हें ऐसी ट्रेनिंग (Corona Detecting Traning) दी जा रही है जिससे ये सूंघ कर संक्रमण का पता लगा सकें। वैज्ञानिकों का दावा है कि डॉग (Dog) के सूंघने की शक्ति इतनी ज्यादा तेज होती है कि वे किसी भी बीमारी का सूंघकर पता लगा सकते हैं।

संक्रमण का सूंघकर पता लगाने की दी जा रही ट्रेनिंग

वाशिंगटन पोस्ट में छपी एक खबर के मुताबिक आठ लेब्राडोर रिट्रीवर नस्ल के डॉग को कोरोना संक्रमण का सूंघ कर पता लगाने की ट्रेनिंग दी जा रही है। यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेन्सिल्वेनिया में एक रिसर्च टीम इन डॉग्स को सूंघ कर कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए तैयार कर रही है। रिसर्च टीम का कहना है कि अगर डॉग्स इस तरह वायरस का पता लगाने में सक्षम साबित होते हैं तो एयरपोर्ट, मार्केट और अस्पतालों में पेश आ रही काफी मुश्किलें आसान हो जाएंगी।

मलेरिया जैसे रोग को आसानी से सूंघकर पहचान सकते है

लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन (LSHTM) ने ब्रिटेन की एक अंग्रेजी वेबसाइट के माध्यम से बताया कि डॉग्स मलेरिया जैसे रोग को आसानी से सूंघकर पहचान सकते हैं। इसलिए कोरोना वायरस से निपटने के लिए इनकी मदद ली जाएगी।

डॉग्स पर हुए कई प्रयोग सफल

LSHTM के अध्ययनकर्ताओं का दावा है कि इसकी काफी संभावना है कि डॉग्स कोरोना वायरस को सूंघकर इसकी जानकारी दे पाएंगे। इसे लेकर जल्द ही छह हफ्तों का एक ट्रेनिंग प्रोग्राम भी शुरू किया जा रहा है। वैज्ञानिक मानते हैं कि हर एक बीमारी की अपनी अलग गंध होती है। डॉग्स पर हुए ऐसे कई प्रयोग पहले सफल हो चुके हैं। कुत्ते इंसानी त्वचा के तापमान में तनिक से बदलाव का भी पता लगा सकते हैं।