
Trump-Melinia
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रम्प ( Donald Trump ) ने अपनी पत्नी के साथ भारत दौरे के पहले दिन ताजमहल ( Tajmahal ) का दीदार किया। ट्रम्प ने पहले अहमदाबाद में नमस्ते ट्रम्प ( Namaste Trump ) कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उनके साथ ट्रंप की बेटी और दामाद भी मौजूद रहेे।
ताज ( Taj ) का दीदार करने पहुंचे ट्रम्प ने एक ऐसी पुरानी परंपरा को तोड़ा जो कि कम ही लोग तोड़ते है। दरअसल इसके पीछे एक दिलचस्प वाकया जुड़ा है। आमतौर पर जितने भी विदेशी मेहमान भारत दौरे पर आकर ताज देखने पहुंचते हैं, उन सभी ने यहां लगी डायना बेंच ( Diana bench ) पर बैठकर तस्वीर जरूर खिंचवाई हैं। लेकिन इस बार ट्रंप-मेलिनिया डायना बेंच पर नहीं बैठे।
ट्रम्प ने खड़े होकर ही अपनी पत्नी के साथ फोटो खिंचवाई। इस बेंच पर साल 1992 में ब्रिटेन की प्रिंसेस डायना ( Princess Diana ) ने बैठकर तस्वीर खिंचवाई थी, बस तभी से इस बेंच का नाम डायना बेंच पड़ गया। इसके बाद से ही ये सिलसिला शुरू हो गया कि जब भी कोई विदेशी मेहमान ताज का दीदार करने के लिए यहां पहुंचता है वो डायना बेंच पर जरूर फोटो क्लिक कराता है।
इससे पहले यहां एक लकड़ी ( Wood ) से बनी बेंच लगी हुई थी, जिसे बाद में हटा दिया गया। नई बेंच को ब्रिटिश शासन के दौरान लार्ड कर्जन ने संगमरमर से बनवाया था। जब ट्रम्प और उनकी पत्नी ताज को निहार रहे थे तब लगा कि वो इस बेंच पर जरूर बैठेंगे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
Published on:
25 Feb 2020 11:22 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
