13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Viral Video: 3 साल के शेर के बच्चे से भिड़े WWE के 3 रेसलर्स, देखें-कौन किसपे पड़ा भारी

सुनने में थोड़ा अजीब लगता है कि एक तरफ तो शेर का एक 3 साल का बच्चा और दूसरी तरफ WWE के तीन दमदार रेसलर।

2 min read
Google source verification

image

Priya Singh

Jun 18, 2018

tug of war between lion and three wrestlers

Viral Video: 3 साल के शेर के बच्चे से भिड़े WWE के 3 रेसलर्स, देखें-कौन किसपे पड़ा भारी

नई दिल्ली। फिल्म में हीरो का शेर से भिड़ जाना, उसे हरा देना वास्तविक जिंदगी में ऐसा नहीं है, अगर आपको यकीन नहीं हो रहा तो जो वीडियो हम आपको दिखने जा रहे हैं उससे जरूर हो जाएगा। चलिए आप ही सोचिए अगर शेर का मुकाबला किसी भारी भरकम शक्तिशाली रेसलर से हो तो कौन जीतेगा? बता दें कि यहां महज तीन साल के शेर के सामने तीन-तीन रेसलर भी कुछ नहीं कर सके और आखिरकार उनको मुकाबला छोड़ना पड़ गया। इस मुकाबले में तीनों रेसलर को उनकी नानी याद आ गई लेकिन शेर के माथे पर एक शिकन तक नहीं आई। सुनने में थोड़ा अजीब लगता है कि एक तरफ तो शेर का एक 3 साल का बच्चा और दूसरी तरफ WWE के तीन दमदार रेसलर। तीनों एक साथ मिलकर भी शेर के बच्चे को मात नहीं दे पाए लेकिन यह है सच है कि WWE के तीन रेसलरों ने शेर के बच्चे के सामने अपनी हार खुद स्वीकार की है।

एक मिडिया रिपोर्ट के अनुसार, टेक्सास के एक जू में शेर और इन पहलवानों के बीच रस्साकसी का मैच करवाया गया था। इस पूरे रस्साकसी के मुकाबले का वीडियो सोशल मिडिया पर डाला गया है। आप वीडियो में साफ देख सकते हैं कि तीन-तीन रेसलर मिलकर भी शेर को एक कदम आगे टस से मस नहीं कर पाए और वो चट्टान के समान खड़ा रहा। बता दें कि, इस वीडियो को सैन एन्टिनियो जू प्रशासन की ओर से फेसबुक पर शेयर किया गया है। मीडिया छपी रिपोर्ट के मुताबिक ऐस मुकाबले करवाने के पीछे शेर को उसकी ताकत को लेकर प्रोत्साहित करना था। लोगों ने इस वीडियो को देखकर प्रतिक्रिया देते हुए उस शेर को वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेंनमेंट का खिताब भी दे डाला। शेर से मुकबला हारने के बाद एक रेसलर ने कहा कि शेर अड़िग रहा और तस से मास नहीं हुआ।