14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांवले रंग की वजह से गोरी लड़की को अपनी रूममेट से थी इस हद तक नफरत, किया कुछ ऐसा सुनकर होश खो बैठेंगे

ब्राएना, जैजी को हमेशा किसी न किसी बात को लेकर परेशान किया करती थी। उसे मानसिक पीड़ा पहुंचाने का ब्राएना कोई कसर नहीं छोड़ती थी।

3 min read
Google source verification

image

Arijita Sen

Jun 17, 2018

Demo image

सांवले रंग की वजह से गोरी लड़की को अपनी रूममेट से थी इस हद तक नफरत, किया कुछ ऐसा सुनकर होश खो बैठेंगे

नई दिल्ली। काम या पढ़ाई के सिलसिले में हमें अकसर अपने घर से निकलकर दूसरे शहरों में जाना पड़ता है। अनजान जगह पर रहने के लिए हम पेइंग गेस्ट हाउस या हॉस्टल का सहारा लेते हैं। किस्मत अच्छी हुई तो रूममेट से खास रिश्ता जुड़ जाता है लेकिन हमेशा आपको अच्छा ही साथी मिलें ये जरूरी नहीं। ऐसे में हमें थोड़ा कॉम्प्रोमाइज और एडजसमेंट करके रहना पड़ता है। हालांकि कभी-कभार बात इतनी बिगड़ जाती है कि रूम छोड़ने के अलावा हमारे पास कोई और अन्य आॅप्शन नहीं बचता। कुछ ऐसा ही जैजी के साथ भी हुआ।

बता दें यह किस्सा अमरीका का है। वहां एक हॉस्टल के कमरे में अमरीकन लड़की ब्राएना ब्राशु रहती थी। कुछ समय बाद वहां उसके कमरे में जैजी नाम की लड़की रहने के लिए आई। ब्राएना का रंग गोरा था जबकि जैजी सांवली थी।

जैसा कि हम जानते हैं कि आज भी दुनिया के कई हिस्सों में इंसान के साथ रंगभेद किया जाता है। यहां भी कुछ ऐसा ही हुआ। ब्राएना, जैजी को बिलकुल पसंद नहीं करती थी।

वह जैजी को हमेशा किसी न किसी बात को लेकर परेशान किया करती थी। उसे मानसिक पीड़ा पहुंचाने का ब्राएना कोई कसर नहीं छोड़ती थी। अंत में जैजी इन सबसे इतनी परेशान हो गई कि उसने उस कमरे को छोड़ दिया।

जैजी के जाते ही ब्राएना ने फेसबुक पर पोस्ट कर इस बात की काफी ख़ुशी जताई। अपनी पोस्ट में ब्राएना ने कहा कि उसने जैजी के साथ क्या-क्या किया। ब्राएना के अनुसार, वह अकसर जैजी के पीने के पानी में थूक मिला दिया करती थी, उसके तेल के बोतल में पीरियड्स का खून डाल देती थी,उसके खाने को बेकार कर देती थी।

ब्राएना अपनी जूनियर जैजी के साथ इस वजह से यह सब करती थी ताकि वह इन सबसे तंग आकर रूम छोड़कर चली जाए। ब्राएना के इस पोस्ट को पढ़कर लोग आग-बबूला हो गए। इस पोस्ट को कई लोगों ने शेयर किया। लोगों ने इस पर कमेंट कर ब्राएना को काफी उल्टा-सीधा भी कहा।

ब्राएना के इस पोस्ट के बाद जैजी ने भी सेाशल साइट पर एक वीडियो को शेयर जिसमें उसने अपनी दर्दभरी दास्तान का जिक्र किया।
इस पूरी घटना का लोगों पर काफी असर पड़ा। उस दौरान हैशटैग जस्टिस फॉर जैजी के नाम से लोगों ने ब्राएना का विरोध किया। अंत में ब्राएना को अपने इस घिनौने कृत्य के लिए जैजी से मांफी भी मांगनी पड़ी।