
Twitter Post
नई दिल्ली। शराब पीकर वाहन न चलाने की सलाह के लिए डोंट ड्रिंक एंड ड्राइव का नारा दिया जाता है। मगर अब नशे में लोगों को फालतू के ट्वीट करने से रोकने के लिए ट्विटर ने एक अनोखी पहल की है। उन्होंने यूजर्स को 'डोंट ड्रिंक एंड ट्वीट' के लिए कहा है। ट्विटर के इस नारे पर लोग सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।
मालूम हो कि ट्विटर ने अपने यूजर्स को 'डोंट ड्रिंक एंड ट्वीट' से एक चेतावनी दी है। उन्होंने इसके लिए एक कैंपेन चलाया है। साथ ही लोगों से अपील की है कि वे नशे में कोई गलत ट्वीट न करें। मगर 11 जनवरी को ट्विटर की ओर से पोस्ट किए गए इस ट्वीट को लेकर लोग खूब ट्रोल कर रहे हैं। किसी का कहना है कि अब घर पर भी एलकोहल से दूर रहना पड़ेगा। वहीं कुछ ने डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर शेयर करते हुए इस बारे में सोचने की बात कही। इस ट्वीट को अभी तक करीब 92 हजार से अधिक री-ट्वीट किया गया है। जबकि इसमें 3 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।
Published on:
13 Jan 2020 02:58 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
