
चलती बस में ऐसा काम करते पकड़ी गई दो महिला टीचर, सच से उठा पर्दा तो उड़े होश
नई दिल्ली। हरियाणा के हिसार से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जिसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने कार्रवाई करने का भी मन बना लिया है। दरअसल हाईवे पर दौड़ती बस में बैठी दो महिला टीचर कुछ ऐसा काम कर रही थीं, कि अब वे खुद अपने मज़ाक की मुख्य वजह बन गई हैं। इतना ही नहीं दोनों टीचरों को सख्त कार्रवाई का सामना भी करना पड़ सकता है।
बता दें कि बस में बैठी दोनों महिला टीचर पेपर चेक कर रही हैं। दोनों की इस हरकत को किसी ने अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया, जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रही है। वीडियो को देखने वाले कुछ लोगों का मानना है कि बस में बैठकर चेक हो रहे पेपर हिसार के गुरू जम्बेश्वर विश्वविद्यालय के हो सकते हैं।
वीडियो को लेकर जीजेयू का नाम आने के बाद पूरे विश्वविद्यालय में हड़कंप मचा हुआ है। जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। विश्वविद्यालय ने बाकायदा जांच के लिए एक कमेटी को भी गठित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक बस में पेपर चेक करने वाली दोनों महिला टीचरों की भी पहचान कर ली गई है।
माना जा रहा है कि मामले की जांच के लिए गठित की गई टीम जल्द ही अपने फैसले पर पहुंचकर विश्वविद्यालय को रिपोर्ट सौंप देगी। जीजेयू के कुलपति टंकेश्वर कुमार ने कहा है कि विश्वविद्यालय इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच करा रहा है। रिपोर्ट आने पर दोषी महिला टीचरों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि हिसार के गुरू जम्बेश्वर विश्वविद्यालय में इन दिनों परीक्षाएं चल रही हैं। विश्वविद्यालय में देश भर के काफी बच्चे पढ़ते हैं। विश्वविद्यालय रेगुलर एजुकेशन के साथ-साथ डिस्टेंस एजुकेशन भी मुहैया कराता है। कुछ लोगों ने तो कहा कि उन्होंने ऐसा मामला पहली बार देखा है।
Published on:
06 Jul 2018 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
