
Viral Video
नई दिल्ली। अक्सर जब भी हम कुछ नया देखते हैं तो उसके बारे में थोड़ी देर तक सोचते जरूर है। कई बार कुछ दृश्य देखने के बाद हमारे जेहन में तमाम तरह के सवाल उठते हैं। इस दुनिया में बेहद कम लोगों ने दो जिराफ ( Giraffe ) को आपस में भिड़ते हुए देखा होगा। इसी फाइट का एक दुर्लभ वीडियो आपको कुछ ऐसा ही सोचने पर मजबूर कर देगा।
जब दो जिराफ आपस में लड़ते हैं तो उनकी इस लड़ाई को देखकर कोई भी सहम जाएगा। दरअसल सोशल मीडिया ( Social Media ) पर जिराफ की लड़ाई का एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुधा रामेन ने शेयर किया है।
सुधा ( Sudha ) ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘आपने कभी जिराफ को लड़ते देखा है, देखिए उन्हें एक-दूसरे से आपस में लड़ते हुए।’ इस वीडियो ( Video ) को खबर लिखे जाने तक 22 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे। हर कोई इस वीडियो को देखकर दंग रह गया।
वीडियो में दो जिराफ आपस में लड़ रहे हैं। दोनों एक-दूसरे की गर्दन पर वार करते हैं। ऐसे लगता है कि जैसे ये दोनों जिराफ अपनी गर्दन को किसी हथियार की तरह इस्तेमाल कर रहे हो। एक जिराफ दूसरे को इतनी तेज घूमाकर गर्दन ( Neck ) मारता है कि वो तो गिर ही जाता है।
इस वीडियो को देख कई यूजर्स ने लिखा कि इसे नेक टू नेक फाइट घोषित कर दिया जाना चाहिए। दोनों जिराफ ( Giraffe ) जिस तरह लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं वो वाकई किसी अजूबे से कम नहीं लग रहा, क्योंकि जिराफ को शांत स्वभाव वाला जानवर माना जाता है।
Published on:
23 May 2020 01:08 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
