scriptकीचड़ में जमकर नहाया हाथी का बच्चा, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल | Video of elephant baby bathing in mud went viral | Patrika News

कीचड़ में जमकर नहाया हाथी का बच्चा, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

Published: May 23, 2020 10:40:42 am

Submitted by:

Piyush Jayjan

मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) के बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व ( Bandhavgarh Tiger Reserve ) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को लोगों के साथ शेयर किया है।

Viral Video

Viral Video

नई दिल्ली। सोशल मीडिया ( Social Media ) पर आए दिनों जानवरों ( Animals ) का कोई न कोई वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा होता है। ऐसा ही एक वीडियो ( Video ) इन दिनों इंटरनेट की दुनिया में खूब धूम मचा रहा है। यह वीडियो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।

लॉकडाउन में घर वालों ने कैंसिल कर दी थी शादी, 80 KM पैदल चल कर दूल्हे के घर ब्याह करने पहुंची दुल्हन

मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) के बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ने इस वीडियो को लोगों के साथ शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से यह छोटा सा हाथी बड़े मौज के साथ कीचड़ वाले पानी में नहाता हुआ नजर आ रहा है।

https://twitter.com/isurabhipandey/status/1263761341225086976?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/KhasaMegha/status/1263557394715381760?ref_src=twsrc%5Etfw

हत्या का वीडियो बनाकर कानून की मदद का किया था दावा, पुलिस ने बनाया कत्ल आरोपी

इस 21 सेकेंड के वीडियो ( Video ) को अब तक व्यूज 11 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए वीडियो में लिखा, यह बेहद क्यूट हाथी ( Elephant ) का बच्चा है.. वहीं एक यूजर ने लिखा, हाथी के बच्चे की सभी वीडियो बेहद क्यूट होते हैं।

इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर ( Indian Forest Officer ) रवींद्र मणि त्रिपाठी के मुताबिक, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व हाथियों का घर है जिन्हें यहां छत्तीसगढ़ लाया गया है । साल 2018 से 40 हाथियों का एक समूह इस बांधवगढ़ के टाइगर रिज़र्व ( Bandhavgarh Tiger Reserve ) में रहता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो