
भारत के इस धनी मंदिर में इन दो लोगों ने किया इतने रुपयों का दान, रकम सुनकर हो जाएंगे हैरान
नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के तिरूमाला में स्थित भगवान तिरूपति बालाजी का मंदिर भारत सहित पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। यहां सालभर भक्तों का आना-जाना लगा रहता है। तिरूपति बालाजी मंदिर को देश के सबसे धनी मंदिरों में से एक माना जाता है। यहां लोग अच्छी खासी धनराशि दान में देते हैं। हाल ही में भारतीय मूल के दो अमरीकी नागरिकों ने भी शनिवार को भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में कुछ ऐसा ही किया। हैरान करने वाली बात बस यह है कि यह रकम काफी बड़ी थी।
दरअसल, आंध्र प्रदेश के रहने वाले इका रवि और गुठीकोंडा श्रीनिवास ने मंदिर की ‘हुंडी’ और मंदिर प्रशासन द्वारा संचालित विभिन्न ट्रस्टों में कुल 13.5 करोड़ की राशि दी।
जी हां, बोस्टन में एक दवा कंपनी आरएक्स एडवांस के संस्थापक सीईओ रवि ने ‘हुंडी’ में 10 करोड़ रुपये दान में दिए। इसके साथ ही फ्लोरिडा स्थित सॉफ्टवेयर बनाने और परामर्श देने वाली कंपनी, जेसीजी टेक्नोलॉजी के सीईओ श्रीनिवास ने ट्रस्टों को साढ़े तीन करोड़ रुपये दिए।
रवि और श्रीनिवास ने सबसे पहले मंदिर के अधिकारियों से मुलाकात की। इसके बाद आंध्र प्रदेश के उद्योग मंत्री अमरनाथ रेड्डी की मौजूदगी में अधिकारियों को चेक सौंपा। आपको बता दें कि यहां हर रोज आने वाले श्रद्धालु ‘हुंडी’ में चढ़ावा करते हैं। कुछ लोग जिनके लिए यहां आना किसी वजह से संभव नहीं वे ऑनलाइन दान देते हैं।
मंदिर की भलाई के लिए चढ़ाई गई इस बड़ी रकम को देने वाले रवि और श्रीनिवास की मंत्री अमरनाथ रेड्डी ने स्वयं सराहना की। उन्होंने दोनों की इस भावना की जमकर तारीफ की।
आपकी जानकरी के लिए बता दें कि तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) सामाजिक, धार्मिक, साहित्यिक और शैक्षिक ऐसी कई गतिविधियों में ट्रस्ट संचालित करता है जो कि वाकई में काफी सराहनीय है।
वाकई में भलाई की भावना से यह धराशि आगे चलकर जनहित की सेवा में काम आएगी जो कि वास्तव में एक अच्छी बात है।
Published on:
17 Jul 2018 12:59 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
