17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपने इस टैलेंट की बदौलत लाखों में कमाती है 2 साल की ये बच्ची, जानकर नहीं होगा यकीन

महज 2 साल की हैं लोला जून प्रोफेशनल्स की तरह बनाती हैं पेंटिंग्स इनकी पेंटिंग्स अच्छे दाम खरीदते हैं लोग

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Apr 05, 2019

lola june

अपने इस टैलेंट की वजह से लाखों में कमाती है 2 साल की ये बच्ची, जानकर नहीं होगा यकीन

नई दिल्ली: दुनियाभर में हुनरमंद लोगों की कमी नहीं है। ये लोग दुनियाभर में मौजूद हैं और अपने हुनर की बदौलत ही लोग इन्हें जानते हैं साथ ही ये लोग अपने हुनर की बदौलत अच्छी-खासी कमाई भी करते हैं। इन हुनरमंद लोगों में एक ऐसी बच्ची भी है जिसकी उम्र जानकर आप अंदाज़ा नहीं लगा सकते हैं कि वो कितनी कमाई करती होगी।

सेवा की खातिर जिस बाप को घर लाया बेटा, उसी ने की ऐसी करतूत जानकर हो जाएंगे शर्मसार

यह लड़की जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं उसका नाम लोला जून है और वो अमेरिकाAmerica में रहती है। लोला की उम्र महज 2 साल है लेकिन वो इस उम्र में भी ऐसी पेंटिंग करती है जिसे लोग हाथो-हाथ खरीद लेते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि इस लड़की की पेंटिंग को हज़ार-दो हज़ार में खरीदा जाता होगा तो आपका सोंचना गलत है।

दरअसल लोला की पेंटिंग लाखों में बिकती है और लोग इन्हें ख़ुशी-ख़ुशी घर ले जाते हैं। लोला की ये पेंटिंग्स इतनी हैरतअंगेज़ होती हैं जिन्हें देखने के बाद लोग इन्हें खरीदने से खुद को रोक ही नहीं पाते हैं। आपको बता दें कि लोला का सोशल मीडिया अकाउंट भी है जहां उनकी पेंटिंग्स को शेयर किया जाता है। लोला की paintings को न्यूयॉर्क आर्ट वर्ल्ड में हजारों डॉलर में खरीदा जा रहा है।

बिना जाने मालिक ने दिया घास फूस जलाने का आदेश, जब ठंडी पड़ी आग तो दिखा भयानक नजारा

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि लोला की 12 से ज्यादा पेंटिंग्स लगभग 1,600 डॉलर (करीब 1,10,000 रुपये) में बेची जा चुकी हैं और वो लगातार एक से बढ़कर एक पेंटिंग्स बनाती रहती हैं। आपको बता दें कि जब लोला पेंटिंग्स बनाती हैं तो उनकी कलाकारी देखते ही बनती है क्योंकि वो किसी प्रोफेशनल पेंटरProfessional painter की तरह ही पेंटिंग करती हैं।