
रीता भादुड़ी का अमिताभ के साथ ये 'रिश्ता' जोड़ देते थे लोग, गुस्से से हो जाती थीं लाल
नई दिल्ली: अभिनेत्री रीता भादुड़ी का 62 साल की उम्र में सोमवार रात निधन हो गया। वे कई दिनों से किडनी की समस्या से जूझ रही थीं। रीता भादुड़ी पिछले पांच दशकों से टेलीविजन की दुनिया का जाना-पहचाना नाम है। उन्होंने ना सिर्फ सीरियलों में काम किया है, बल्कि कई फिल्मों में भी उन्होंने अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है। उन्होंने करीब 70 फिल्मों और 20 से ज्यादा धारावाहिकों में काम किया था। फिलहाल वे स्टार भारत चैनल पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक निमकी मुखिया में दादी के किरदार में नजर आ रही थीं। हम आपको रीता के बारे में कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं, जो शायद कम ही लोग जानते होंगे।
तीन दशक से भी ज्यादा लंबा रहा रीता भादुरी का करियर
रीता का जन्म 4 नवंबर 1955 को लखनऊ में हुआ था। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में रीता भादुरी का करियर तीन दशक से भी ज्यादा लंबा रहा। रीता ने 70 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। रीता भादुरी ने लगभग 30 टीवी शो में भी काम किया था, जिनमें से साराभाई वर्सेज साराभाई, छोटी बहू, कुमकुम और खिचड़ी जैसे शो काफी फेमस हुए।
अमिताभा आैर जया से ये रिश्ता जुड़ने पर हो जाती थीं गुस्सा
रीता को उनके सरनेम 'भादुड़ी' की वजह से बॉलीवुड अभिनेत्री और अमिताभ बच्चन की पत्नी जया भादुड़ी की बहन समझ लिया जाता था। जिससे वे गुस्सा हो जाती थीं और कहती थी कि कितने साल हो गए बताते-बताते की मेरा जया भादुड़ी से कोई कनेक्शन नहीं है, फिर भी लोग हैं कि समझते ही नहीं।
10 दिनों से वे वेंटलेटर पर थीं रीता, हर दूसरे दिन होता था डायलिसिस
खबरों के मुताबिक, रीता का हर दूसरे दिन डायलिसिस करना पड़ता था। बीते 10 दिनों से वे वेंटलेटर पर थीं। उनकी विरासत, हीरो नंबर वन, रंग और दलाल समेत कई फिल्में काफी चर्चित रहीं। साराभाई वर्सेस साराभाई, कुमकुम और अमानत धारावाहिक में यादगार भूमिकाएं निभाईं।
Published on:
17 Jul 2018 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
