अमरीका में लड़की ने 12 दोस्तों के ऊपर से बरनी फ्लिप करते हुए बनाया विश्व रिकॉर्ड
World Record : अमेरिका के कैलिफोर्निया की रहने वाली 15 वर्षीय मिया पीटरसन ने अपने 12 दोस्तों के ऊपर से बरनी फ्लिप किया। अपने शानदार प्रदर्शन से मिया ने विश्व रिकॉर्ड कायम कर दिया है। मिया को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के यंग अचीवर्स में से एक के रूप में नामित किया गया है और उसका नाम गिनीज की साल 2024 की किताब में भी शामिल होगा, जो बहुत जल्द बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।