
US man spraying water on homeless woman
सोशल मीडिया (Social Media) के ज़रिए आज जैसे पूरी दुनिया मुट्ठी में आ गई है। घर बैठे अपने मोबाइल की स्क्रीन पर सोशल मीडिया पर दुनियाभर में होने वाली चीज़ों के बारे में पता चल जाता है। सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबोगरीब चीज़ें देखने को भी मिलती हैं। इस तरह की चीज़ों के फोटो और वीडियो बहुत ही जल्दी सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। अमेरिका (United States of America) में इसी तरह की एक घटना हुई है।
आदमी ने बेघर महिला पर पाइप से फेंका पानी
अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) में कुछ ऐसा हुआ, जिसके बारे में सुनकर हैरानी भी होती है। एक आदमी बेघर महिला पर पाइप से पानी फेंक रहा है। महिला उस आदमी से ऐसा न करने के लिए गिड़गिड़ाती है, फिर भी वह आदमी नहीं मानता।
जानकारी के अनुसार उस आदमी का नाम कोलियर ग्विन (Collier Gwin) है और वह एक आर्ट गैलरी का मालिक है। इस पूरे मामले पर कोलियर ने कहा कि वह बेघर महिला करीब 2 हफ्तों से उसकी बिल्डिंग के बाहर बैठी थी और वहाँ से हिलने का नाम नहीं ले रही थी। कोलियर ने 25 बार इस मामले के लिए पुलिस को भी बुलाया पर इसके बाद भी बेघर महिला वहाँ से नहीं गई। इसी बात को देखते हुए उसे वहाँ से हटाने के लिए कोलियर ने उस पर पाइप से पानी फेंका।
यह भी पढ़ें- ट्रेन में बच्ची ने खिलाया पिता को फल, वायरल वीडियो देखकर आपके चेहरे पर खिल उठेगी मुस्कान
सोशल मीडिया यूज़र्स ने कहा - "निर्दयी"
इस मामले के बारे में पास के ही एक कैफे के सह-मालिक एडसन गार्सिया (Edson Garcia) ने जानकारी दी है। एडसन ने बताया कि 9 डिग्री टेम्परेचर और ठंड होने के बावजूद भी कोलियर का मन उस बेघर महिला की बेबसी पर नहीं पिघला। कोलियर ने अपनी इस हरकत के लिए माफी मांगने से यह कहते हुए मना कर दिया कि उसने कुछ गलत नहीं किया। इस मामले पर सोशल मीडिया यूज़र्स जमकर कोलियर की इस हरकत की निंदा कर रहे हैं। साथ ही उसे निर्दयी भी कह रहे हैं।
Updated on:
29 Oct 2024 12:43 pm
Published on:
11 Jan 2023 06:10 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
