21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुफ्त में किया जाता है यहां कैंसर का सफल इलाज, नहीं लिया जाता एक भी पैसा

मरीज जब ठीक हो जाता है तो दोबारा उनके पास आकर अपनी इच्छानुसार राशि देकर जाता है।

2 min read
Google source verification

image

Arijita Sen

Feb 14, 2019

Vaidya Ram Kishan treats cancer patients at free of cost

मुफ्त में किया जाता है यहां कैंसर का सफल इलाज, नहीं लिया जाता एक भी पैसा

नई दिल्ली। कैंसर अब एक ऐसी बीमारी हो चुकी है जिसके नाम से कोई अंजान नहीं है। भारत में अभी ऐसे कई लोग हैं जो इस भयंकर बीमारी के दर्द से जूझ रहे हैं। हाल ही में कई ऐसे सेलेब्रिटीज का नाम भी सामने आया जिन्होंने इस बीमारी को मात दी और अब एक स्वस्थ जिंदगी की ओर दोबारा से नए उत्साह के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

हालांकि निम्न और मध्यमवर्गीय लोगों के लिए आज भी कैंसर किसी लाइलाज बीमारी से कम नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसका ट्रीटमेंट इतना महंगा होता है कि इसे कराना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो पिछले काफी समय से मुफ्त में कैंसर का इलाज कर रहे हैं।

cancer patients at free of cost" src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/02/14/jk_4133513-m.jpg">

हिमाचल के सोलन जिले के चायल के इस महान शख्स का नाम राम किशन है जो एक खानदानी वैद्य है। राम किशन का दावा है कि वह पिछले 50 साल से कैंसर का इलाज कर रहे हैं। पहले उनके दादा इस काम को किया करते थे। राम किशन की सबसे खास बात यह है कि वह दवाई के बदले पैसा नहीं लेते हैं। मरीज जब ठीक हो जाता है तो दोबारा उनके पास आकर अपनी इच्छानुसार राशि देकर जाता है।

पंजाब, हरियाणा,दिल्ली, यूपी जैसे दूर दराज से लोग यहां आते हैं और वैद्य राम किशन से दवाई लेते हैं।हालांकि यहां एक मुश्किल है और वह ये कि यहां बहुत लंबी लाइन लगती है। लोग कतारों में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं। कई मरीजों का तो यह तक कहना है कि जब दूसरे डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए तब वैद्य राम किशन की दवाई ने ही उन्हें नई जिंदगी दी। इस वजह से आज भी लोगों का यहां आना लगा रहता है।