24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

23 बार लगातार कोशिश के बाद भी नहीं फूटी दही हांडी , Video हुआ वायरल तो कुम्हार का पता ढूंढ रहे लोग

Janmashtami Viral Video: कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दही हांडी फोड़ने से जुड़ी कई वीडियो सामने आई हैं। एक ऐसी वीडियो भी वायरल हो रही जिसमें गोविंदा हांडी को तोड़ने के लिए कई बार पत्थर मारता है लेकिन वो टूटी नहीं। ये वीडियो काफी वायरल हो रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mahima Pandey

Aug 21, 2022

Video: Dahi Handi Did Not Break Even After 23 Consecutive Attacks

Video: Dahi Handi Did Not Break Even After 23 Consecutive Attacks

कृष्ण जन्माष्टमी को देशभर में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर दही हांडी की प्रतियोगिता से जुड़ी कई वीडियो भी देखने को मिली। कुछ काफी फनी कुछ काफी आकर्षित तो कुछ काफी दिलचस्प रही। इस दौरान लोगों में खूब उत्साह भी देखने को मिला। इस बीच दही हांडी से जुड़ी एक ऐसी वीडियो सामने आई है जिसमें एक गोविंदा की कई कोशिशों के बाद भी वो दही हांडी की मटकी को नहीं तोड़ सका। ये वीडियो साओकियाल मीडिया पर वायरल होने लगी तो लोग कुम्हार का पता ढूँढने लगे। कुछ कुम्हार के काम की तारीफ करने लगे।

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक गोविंदा मानव पिरामिड बनाकर ऊपर चढ़ता है और हांडी को फोड़ने की कोशिश करता है। उससे हांडी नहीं फूटती तो दूसरा युवक मानव पिरामिड पर चढ़ जाता है और खुद उसे तोड़ने में जुट जाता है। वो लगातार 23 बार हांडी पर पत्थर से हमला करता है और जोर लगाता है लेकिन ये हांडी नहीं टूटती। इसके बाद वो मायूस होकर अपना सिर हिलाता है कि ये नहीं टूटने वाला।

इस दौरान वहाँ मौजूद लोगों की हंसी का ठिकाना नहीं रहता। वो ध्यान से इस घटना को देख रहे होते हैं। इसका वीडियो वायरल हुआ तो लोग भी काफी हैरान हुए और जिसने इस हांडी को बनाया है उसे ढूँढने की बात करने लगे। कई तो उसकी कला की सराहना कर रहा है।

एक यूजर ने तो ट्वीट कर लिखा, "ऐसा लगता है ये दही हांडी अंबुजा सीमेंट से बनी है।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "इस दही हांडी को बनाने वाले कुम्हार को पूरा गांव ढूंढ रहा है।"