29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी या आडवाणी से ज़्यादा इस शख्स पर भरोसा करते थे अटल जी! ये तस्वीरें बयां कर देंगी सारी सच्चाई

कई लोगों को लगता है कि पीएम नरेंद्र मोदी और लाल कृष्ण आडवाणी अटल जी के सबसे खास और करीबी रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Chaurasia

Aug 17, 2018

vijay

मोदी या आडवाणी से ज़्यादा इस शख्स पर भरोसा करते थे अटल जी! ये तस्वीरें बयां कर देंगी सारी सच्चाई

नई दिल्ली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अब हमारे बीच नहीं रहे। बीजेपी के साथ-साथ देश के इतिहास के दिग्गज नेता अटल जी का निधन 16 अगस्त को दिल्ली के एम्स में हुआ। शाम 05:05 मिनट पर उन्होंने आखिरी सांस ली, वे 93 वर्ष के थे। अटल जी लंबे समय से बीमार थे.. उन्हें किडनी ट्रैक्ट इंफेक्शन, यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन, सीने में जकड़न जैसी कई समस्याएं थीं। अटल जी की नाज़ुक तबियत की खबर सुनने के बाद एम्स में देश के दिग्गज नेताओं का तांता लग गया। बीजेपी के तमाम छोटे-बड़े नेताओं के साथ ही वहां विपक्षी पार्टियों के अनेक नेता भी उनका हाल-चाल जानने के लिए एम्स पहुंचे। लेकिन देश के दिग्गज डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बाद भी अटल जी को बचाया नहीं जा सका।

कई लोगों को लगता है कि पीएम नरेंद्र मोदी और लाल कृष्ण आडवाणी अटल जी के सबसे खास और करीबी रहे हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इन दोनों नेताओं से ज़्यादा एक दूसरा नेता है जो अटल जी का सबसे खास था। जी हां, मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय गोयल, अटल जी के सबसे खास व्यक्ति थे। अटल जी की यादों में विजय गोयल ने अपने फेसबुक अकाउंट से अटल जी के साथ की कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिनसे इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।

गोयल द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में आप देखेंगे कि अटल जी उनकी शादी में भी शामिल हुए थे और उनके साथ-साथ चलकर उनके बातें कर रहे थे। विजय गोयल ने अटल जी के लिए अपने अकाउंट पर लिखा कि, ''अटल जी के शब्द कितना उत्साह देते थे। यह उनकी एक बानगी है, मेरे जैसे नौजवानों को वे इसी प्रकार उत्साहित करते थे। अटल जी का स्नेह और प्यार हमें हमेशा मिलता रहा, उन्हीं की प्रेरणा और मार्गदर्शन से मैं राजनीति के पथ पर आगे बढ़ा।'' एक अन्य पोस्ट में विजय गोयल ने लिखा कि, ''मैं आज पूरा दिन AIIMS में अटल जी के साथ रहा। मेरे उनके साथ घनिष्ठ पारिवारिक संबंध थे।''