
vikas gupta
नई दिल्ली। 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में वीकेंड का वार गुजरने के बाद घर के सदस्यों में एक बार फिर खींचातान शुरु हो गई है। जिसके चलते घर में नए-नए ट्विस्ट भी देखने को मिल रहे हैं। गौरतलब है कि इस हफ्ते बिग बॉस के घर से हिंदुस्तानी भाऊ बाहर हो गए हैं। हालांकि उनके जाने के साथ ही अब घर में बिग बॉस सीजन 11 के मास्टरमाइंड विकास गुप्ता (Vikas Gupta) भी शामिल हुए। दिलचस्प बात ये है कि विकास गुप्ता (Vikas Gupta) अब घर आते ही असीम रियाज (Asim Riaz) के निशाने पर आ गए हैं।
आपको बता दें, बिग बॉस के बीते रोज सामने आए एपिसोड में सभी घरवाले डाइनिंग एरिया में बैठकर खाना खाते हैं। तभी असीम घर में रेजर देखते हैं। असीम रेजर के बारे में वहां बैठे विशाल और पारस से पूछते हैं। इसके बाद असीम रियाज (Asim Riaz), विकास गुप्ता से कहते हैं कि यहां एक एलोवेरा रेजर भी है। तुम्हें अगर जरूरत हो तो तुम इसे इस्तेमाल कर सकते हो।
असीम रियाज (Asim Riaz) का ये कमेंट विकास गुप्ता को पसंद नहीं आया तो उसने असीम को अपने पास बुलाकर कहते हैं कि उन्हें कुछ भी बोलने से पहले सोच लेना चाहिए। असीम अपने बारे में सफाई देते हुए कहते हैं कि पारस भी ये इस्तेमाल करता है और उन्हें किसी गलत अंदाज में उनसे ये नहीं कहा था।
इसके बाद विशाल, पारस और शहनाज विकास की नकल उतारकर उनका खूब मजाक उड़ाते हैं। उनको लगता है कि एलोवेरा रेजर की आड़ में विकास गुप्ता की सेक्सुअलिटी पर बात कर रहे हैं। हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा की असीम रियाज (Asim Riaz) और विकास गुप्ता (Vikas Gupta) की यह खींचातान आगे क्या मोड़ लेती है। बिग बॉस और मनोरजंन से जुड़ी सभी ताजा खबरों को जानने के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
Published on:
17 Dec 2019 06:05 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
