30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चाय की टपरी पर वापस आया नीली आंख वाला अरशद, कहा- चाय मेरी पहचान है मैं इसे छोड़ नहीं सकता

वायरल हुआ पाकिस्तानी चाय वाला करना चाहता है चाय का बिज़नेस साथ-साथ कर रहे हैं एक्टिंग और मॉडलिंग भी

2 min read
Google source verification

image

Priya Singh

Sep 16, 2019

arshad_the_chay_wala.jpg

,,

नई दिल्ली। रातों रात स्टार बनने वाला पाकिस्तान का अरशद चाय वाला मॉडल बन गया। कई गानों में काम करने वाले अरशद फिर चाय की स्टॉल पर वापस आ गए हैं। करीब दो साल पहले नीली आंखों वाले इस चाय वाले की तस्वीर वायरल हुई थी।

उसके बाद वो रातों-रात एक सेलिब्रिटी बन गए थे। पाकिस्तान के मरदान से ताल्लुक रखने वाले अरशद के 17 भाई बहन हैं। कभी फल की दुकान चलाने वाले अरशद ने चाय की दुकान पर काम करना शुरू कर दिया था।

एक दिन एक फोटोग्राफर ने उनकी तस्वीर खींचकर इंटरनेट पर क्या डाली वो लोगों के दिलों पर राज करने लगे। इसके बाद उन्हें मॉडलिंग और एक्टिंग के ऑफर मिलने लगे। अरशद ने बताया कि वे चाय के बिज़नेस को एक मायने देने की योजना बना रहे हैं और जल्द ही वह खुद का एक चाय का कैफे खोलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि चाय कैफे की अपनी योजना को लागू करने के लिए उन्हें एक अच्छे साथी की ज़रुरत है।

उन्होंने मेजबानों से आगे आने की इल्तज़ा कि है। उनका मकसद है कि इस्लामाबाद में अपना एक कैफे खोलें। वे कहते हैं 'चाय उनकी पहचान है वो चाय का काम छोड़ नहीं सकते' उन्होंने पाकिस्तान के समा चैनल को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उनका एक्टिंग और मॉडलिंग का भी काम चल रहा है लेकिन वो चाय का बिज़नेस करेंगे।'