scriptफेक अलर्ट: आ चुका है अयोध्या फैसला अब होंगे सबके कॉल रिकॉर्ड? पुलिस ने बताई इसकी सच्चाई | viral fake message Ayodhya verdict has now come everyones call record | Patrika News

फेक अलर्ट: आ चुका है अयोध्या फैसला अब होंगे सबके कॉल रिकॉर्ड? पुलिस ने बताई इसकी सच्चाई

locationनई दिल्लीPublished: Nov 09, 2019 05:17:23 pm

Submitted by:

Prakash Chand Joshi

कोर्ट ने रामलला को माना असली मालिक
मुस्लिम पक्ष को देंगे अलग से जमीन

viral

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट ने सालों से चले आ रहे अयोध्या मामले पर शनिवार को अपना फैसला सुनाया। उन्होंने रामलला को विवादित जमीन का असल मालिक माना। साथ ही मुस्लिम पक्ष यानि सुन्नी वक्फ बोर्ड को अयोध्या में ही विवादित जमीन से अलग 5 एकड़ जमीन देने का आदेश दिया है। लेकिन इन सबके बीच सोशल मीडिया पर कॉल रिकॉर्डिंग को लेकर एक मैसेज काफी वायरल हो रहा है।

viral1.png

उत्तर कोरिया के हैकर्स ने इसरो के चंद्रयान 2 को नुकसान पहुंचाया? क्या इसलिए रह गया मिशन अधूरा

किया जा रहा है ये दावा

फेसबुक और वॉट्सऐप्प पर एक मैसेज काफी वायरल हो रहा है। इस वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि अयोध्या पर फैसले को लेकर नए कम्मुनिकेशन नियम लागू होने वाले हैं। इन नियमों में सभी कॉल रिकॉर्ड करने से लेकर जनता के डिवाइस को मंत्रालय के सिस्टम से जोड़ने तक का दावा किया गया है। वॉट्सऐप्प पर वायरल मैसेज में लिखा है ‘सारे कॉल रिकॉर्ड किए जाएंगे। सभी रिकॉर्डिंग स्टोर होगी। वॉट्सऐप, फेसबुक , ट्विटर और सोशल मडिया की ट्रैकिंग होगी। आपके डिवाइस मंत्रालय के सिस्टम से कनेक्ट हो जाएंगे।’

viral2.png
viral3.png

सच क्या है

हमने इस वायरल संदेश की पड़ताल कि तो हमने पाया कि ये मैसेज पूरी तरह गलत और फेक है। इस मैसेज द्वारा लोगों में भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है। अयोध्या पुलिस ने भी इसी फर्जी खबर का खंडन किया। उन्होंने अपने ट्विटर पर एक अखबार की कटिंग लगाकर लिखा ‘सोशल मीडिया के माध्यम से अशांतिक फैलान की हो रही है नाकाम कोशिश।’ वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस के आधिकारिक ट्विटर पर उन्होंने इस खबर को फर्जी बताया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो