21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शरीर में छेद-छेद वाली बीमारी की वजह हैं ये कीड़े! पीछे का सच जानने के बाद पैरों तले खिसक जाएगी ज़मीन

एक ऐसा कीड़ा है, जिसके काटने या छूने मात्र से ही आपको छेद-छेद वाली बीमारी हो जाएगी।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Chaurasia

Jul 07, 2018

holes

शरीर में छेद-छेद वाली बीमारी की वजह हैं ये कीड़े! पीछे का सच जानने के बाद पैरों तले खिसक जाएगी ज़मीन

नई दिल्ली। किसी सज्जन ने कहा था कि सोशल मीडिया से दूर रहो आपकी आधी बीमारियां खुद-ब-खुद खत्म हो जाएंगी। इतना ही नहीं भारत को असुरक्षित बताने वालों के लिए भी ये बात कही गई थी कि सोशल मीडिया से कुछ दिनों की दूरी ही आपको भारत का असली महत्व बता देगा कि भारत पूरी दुनिया का सबसे खूबसूरत मुल्क है। ये सारी बातें हमने इसलिए कही हैं कि क्योंकि हमारे देश में खलिहर लोगों की संख्या में ज़बरदस्त बढ़ोतरी हो रही है, जिनके पास सिर्फ लोगों को गुमराह करने का ही काम रह गया है।


बीती तीन जुलाई को राज शिंदे नाम के एक शख्स ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली थी, जिसमें दावा किया गया था कि एक ऐसा कीड़ा है, जिसके काटने या छूने मात्र से ही आपको छेद-छेद वाली बीमारी हो जाएगी। इस छेद-छेद वाली बीमारी के बारे में तो ज़्यादा जानकारी नहीं है, इसलिए इसे इसी नाम से जाना जा सकता है। राज ने अपनी पोस्ट में चार फोटो डाली थी और एक बेहुदा भाषण भी दिया था। चार फोटो में से दो में तो उस कीड़े को दिखाया गया था, जिसके काटने से यह फर्ज़ी बीमारी होती है। जबकि दो अन्य फोटो में हाथ की तस्वीरें थी, जहां छेद वाली बीमारी हुई पड़ी है।


चलिए अब आपको इस पोस्ट की पूरी सच्चाई बता देते हैं। फोटो में दिख रहे कीड़े से ऐसा कोई वायरस नहीं फैलता, जिससे ऐसी कोई बीमारी हो। दूसरी बात ये कि तस्वीर में दिख रहा कीड़ा कोई खतरनाक कीड़ा नहीं बल्कि जायंट वॉटर बग है। कई लोग इसे पनबीछिया यानि पानी वाला बिच्छू भी कहते हैं। तस्वीर में कीड़े की पीठ पर दिख रही चीज़ कोई ज़हर नहीं बल्कि मादा जीव द्वारा दिए गए अंडे हैं, जो नर की पीठ पर दी जाती हैं, और तब तक संभाल कर रखा जाता है जब तक कि उनमें से बच्चे न बाहर निकल आएं।


अब आपको सच्चाई तो पता चल ही गई होगी। चलिए अब आपको राज महाराज की पोस्ट की चिट्टी में लिखा संदेश भी पढ़ा देते हैं। राज ने अपनी पोस्ट में लिखा, ''इस कीड़े को गौर से देखें – इसे हाथ से छूने या मारने की ग़लती ना करें यदि ऐसा किया तो वायरस बॉडी मे आ जायेंगे,ये सेकेंडों मे पूरी बाँडी मे फैल जाता है जो लाइलाज है। यह भारत मे पहली बार देखने को मिला है। इस कीडे को देखने पर नंगे हाथों से स्पर्श ना करें क्योंकि इसे छूने से जहर एक मिनट में सारे शरीर में फैल जाता है और इसका प्रभाव दिखाई देने लगता है। हाथ की हालत फोटो में दिखाई पड़ रही है। यह सबसे पहले भारत में दिखाई पडा है। अपने मित्रों को अधिक से अधिक संख्या में इसकी सूचना देने का प्रयास कीजिएगा। फोटो लगा रहा हूँ। जनहित मे जारी
सौजन्य – डाँ.विनोद कालरा, जालन्धर'’