Car upside down illusion: दुर्घटनाग्रस्त होने पर कार का पलटी मार जाना या उलटा हो जाना आपने अक्सर देखा या सुना होगा लेकिन आपने किसी कार को उलटे ही चलते हुए देखा है। अगर नहीं तो इस वीडियो में देखिए, जिसमें एक कार सिर के बल यानी उलटी दौड़ रही है।
लोग अपनी कारों को अलग दिखाने के लिए उन्हें कस्टमाइज करने के लिए बहुत कुछ करते हैं। पहली नजर में 'उलटी' नजर आने वाली ऐसी ही एक कार का वीडियो अब वायरल हो रहा हैं
लांस के नाम से एक लोकप्रिय ट्विटर अकाउंट द्वारा इस अजीब-सी दिखने वाली कार की सात सेकंड की क्लिप ऑनलाइन पोस्ट की गई थी। ध्यान लगाकर देखने से पता चलता है कि इसे बिना छत वाली कार के चारों दरवाजों पर टायर लगाकर बनाया गया है। 27 दिसंबर को पोस्ट किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। यह पता नहीं है कि यह कार किस देश में चल रही है और इसे किसने बनाया है।
यह भी पढ़ें:
एक ट्विटर यूजर ने अजीब दिखने वाले चौपहिया वाहन के बारे में भ्रम व्यक्त करते हुए लिखा, यह मैं क्या देख रहा हूं? एक अन्य ने लिखा, इस में बैठ कर एक रेड कार्पेट इवेंट मे जाने की कल्पना कितनी रोमांचक है।
लांस ने अगले दिन यानी 28 दिसंबर को एक ऐसा ही रोचक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें एक पिकअप ट्रक तेजी से उलटा चलता दिखाई दे रहा है। रिवर्स में तेजी से जाता हुआ ट्रक वास्तव में सीधा चल रहा है क्योंकि उसका स्टेयरिंग ही ऐसे लगाया गया है कि देखने वाले भ्रम में आ जाते हैं।
यह भी पढ़ें: