13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस शख्स के नए रोजगार ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, दूसरों के नाम की डुबकी लगाने का चला रहा बिजनेस

आज के वक्त में रोजगार की इतनी कमी है कि लोगों को अपना पेट पालने के लिए क्या-क्या नहीं करना पड़ता है। ऐसे में एक युवक ने अपने टैलेंट के दम पर ऐसा रोजगार शुरू कर दिया, जिसके बारे में आपने न तो कभी सुना होगा और न कभी जाना होगा। युवक के इस नए रोजगार को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Dec 24, 2022

Viral Video: Man taking dip in water for other in 10 rupees, new employment is going viral on Internet

Viral Video: Man taking dip in water for other in 10 rupees, new employment is going viral on Internet

इस कड़ाके की ठंड में लोग नहाना तो दूर हाथ-पैर धोने से भी कतराते हैं। ऐसे मौसम में मगर फिर भी कुछ लोग नदियों में डुबकी लगाते दिख जाते हैं। ऐसा ज्यादातर तीर्थ स्थानों पर ही देखने को मिलता है। मगर कम ही लोग ठंड में ऐसा करने की सोचते हैं। मगर इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडिया वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति दूसरों के लिए भी नदी में डुबकी लगाने के लिए तैयार है। दरअसल, इस शख्स ने अपने अनोखे हुनर से नया रोजगार शुरू किया है। ऐसे काम के बारे में ना ही आपने कभी सुना होगा और ना ही कभी देखा होगा।

आईपीएस अधिकारी ने शेयर की वीडियो
दरअसल, वह शख्स ऐसा शौक के लिए नहीं, बल्कि पैसे कमाने के लिए कर रहा है। उसके इस अजीबोगरीब बिजनेस आइडिया को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस तरकीब को देखकर लोग ये कहने पर मजबूर हो गए है कि भारत में टैलेंट की कमी नहीं है। इस शख्स की वीडियो आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने ट्विटर पर ट्वीट किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए अधिकारी ने लिखा, "प्रॉक्सी डुबकी, 10 रुपये प्रति डुबकी #विंटर्स"।

दूसरों के लिए डुबकी लगा रहा युवक
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक व्यक्ति नदी में बने स्टील के बैरियर पर बैठा है और जोर-जोर चिल्लाकर लोगों को संबोधित कर रहा है। वो लोगों से कह रहा है कि अगर लोग डुबकी लगाने का पुण्य उठाना चाहते हैं मगर ठंड की वजह से नहीं उठा पा रहे हैं तो उससे संपर्क करें। वो उनके नाम पर डुबकी लगाएगा। ऐसा करने के लिए उन्हें केवल 10 रुपए खर्च करने होंगे।

10 रुपए में लगा रहा डुबकी
आप वीडियो में शख्स को ये कहते सुन सकते हैं, "भाईयों-बहनों आईए, आपके नाम की डुबकी नाम की डुबकी हम लगाएंगे इस सर्दी भरे मौसम में। अगर आप डुबकी नहीं लगाना चाहते हैं और अगर आप नहीं नहाना चाहते हैं, तो अपना नाम बताइए, 10 रुपये की रसीद कटाइए। आपके नाम की डुबकी हम लगाएंगे इस मौसम में। आपके नाम के पुण्य आपको मिलेंगे लेकिन आप जो 10 रुपये देंगे वो हमको मिलेंगे। आईए भाईयों, आईए बहनों, दस रुपये में आपके नाम की डुबकी लगवाइये।"

वायरल हुई वीडियो, लोगों ने की कमेंट्स की बौछार
26 सेकंड के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अपनी हंसी पर काबू नहीं कर पा रहे हैं और कमेंट्स की बौछार कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "टैलेंटेड लोगों की कमी नहीं हैं।" तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "कड़कती ठंड में 10 रुपए में डुबकी, पुण्य आपको मिलेंगे। गजब की सर्विस है, कही सरकार इस पर टैक्स न लगा दे।"

यह भी पढ़ें: ये स्कूल की परेड है या पुलिस भर्ती अभ्यास? वीडियो देखने के बाद आपके मन में भी उठेगें सवाल