
बुलंदशहर हिंसा की वीडियो: खेत में सिर के बल लटके हुए मौत से लड़ रहे थे सुबोध सिंह, आत्मा ने रो-रोकर छोड़ा साथ
नई दिल्ली। यूपी में आम जनता को तो छोड़िए कानून के रखवाले भी सुरक्षित नहीं है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सोमवार को भड़की हिंसा पुलिस इंस्पेक्टर सहित दो लोगों की मौत हो गई। बुलंदशहर पुलिस के इंस्पेक्टर सुबोध सिंह को दंगाइयों ने मौत के घाट उतार दिया। यूपी में मचे इस कोहराम की तमाम वीडियोज़ सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रही है। इनमें से एक वीडियो सुबोध सिंह की भी है, जिसमें वे पुलिस की गाड़ी से ज़मीन पर सिर के बल लटके हुए दिखाई दे रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुबोध सिंह जिस गाड़ी में सवार थे, वह सड़क के किनारे स्थित एक खेत में जा घुसी थी। वीडियो में सुबोध सिंह ड्राइवर सीट के पीछे वाली सीट से सिर के बल ज़मीन पर लटके हुए थे। वीडियो देखने में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सुबोध सिंह इस वक्त अंतिम सांसें ही ले रहे थे। वीडियो में आप देखेंगे कि सुबोध सिंह की ओर कई दंगाई आए और उनकी ऐसी हालत देखकर गाली-गलौच करते हुए वापस सड़क की ओर दंगा बढ़ाने के मकसद से भागने लगे।
वीडियो में दंगाई सुबोध सिंह की मौत की बातें करते सुनाई दे रहे हैं। सुबोध सिंह की ये वीडियो काफी सवाल खड़े कर रही है, क्योंकि सुबोध सिंह के साथ वहां कोई अन्य पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। सोशल मीडिया यूज़र्स इस तरह के सवाल उठा रही है कि सुबोध सिंह को दंगाइयों के बीच घिरा हुआ देख, बाकी पुलिसकर्मी वहां से भाग गए। इसके साथ ही सुबोध सिंह के पास से पिस्टल भी बरामद नहीं हुई, तो फिर उनकी पिस्टल कहां गई? ये कुछ ऐसे सवाल हैं, जिनके जवाब पुलिस के आला अधिकारियों के पास भी नहीं है। बुलंदशहर के एसएसपी केबी सिंह ने दंगा भड़काने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि दंगाइयों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा, उनकी पहचान की जा रही है।
Published on:
04 Dec 2018 10:03 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
