
Viral Video Of The Last Road In India Dhanushkodi Look Like Shivling
घूमने वालों के लिए भारत किसी जन्नत से कम नहीं है। इसकी वजह है कि यहां का प्राकृतिक सौंदर्य। यही नहीं इसके साथ ही कई ऐसी चीजें हैं जिनके बारे में बहुत से लोग जानते ही नहीं। ऐसी ही जगहों में से एक है भारत की आखिरी सड़क। क्या आप जानते हैं कि देश की आखिरी सड़क कौनसी है और कहां पर है? क्या आपको पता है कि ये आखिरी सड़क किसी वजह से मशहूर है। दरअसल इन दिनों भारत की आखिरी सड़क को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद आप भी चौंक जाएंगे।
सावन का महीना चल रहा है हर तरफ शिवालयों में हर-हर महादेव के जयकारों की गूंज है। ऐसे में सावन के इस महीने में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल भारत की आखिरी सड़क का ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है।
ऐसा इसलिए क्योंकि ये सड़क देखने में किसी विशालकाय शिवलिंग की तरह दिखती है। सड़क को जिसने भी पहली बार देखा उसे ये एक नजर में कोई बड़ा सा शिवलिंग ही लगा। इसका आकार हुबहू शिवलिंग की तरह ही है।
यह भी पढ़ें - Optical Illusion: तस्वीर खोलेगी आपके व्यक्तित्व का राज, ऑप्टकिल भ्रम वाली इस तस्वीर आपको पहले क्या दिखा?
कहां है भारत की आखिरी सड़क?
देश की आखिरी सड़क धनषकोडी में है। धनषकोडी तमिलनाडु में स्थित है। सोशल मीडिया पर इस सड़क का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, इस सड़क को देश की आखिरी सड़क बताया जा रहा है।
इस वीडियो को काफी लोग पसंद कर रहे है। सिर्फ 15 सेकेंड के वीडियो में इस सड़क को कई अलग-अलग एंगल से दिखाया गया है। आसमान से ये सड़क किसी बड़े शिवलिंग की तरह नजर आती है।
भारत और श्रीलंका बॉर्डर पर है ये सड़क
जिस गांव में यह सड़क स्थित है वह गांव भारत और श्रीलंका की सीमा पर पड़ता है। यह पाकिस्तानी जलसंधि में एक बालू के टीले पर बना हुआ है।
यह गांव भारत की आखिरी जमीन है और यहीं पर भारत की आखिरी सड़क भी है। वीडियो में यह सड़क हर तरफ से पानी से घिरी हुई नजर आती है।
यह भी पढ़ें - इंसानों के होठों की तरह होती इस खास पौधे की पत्तियां, देखकर पहली बार में यकीन करना मुश्किल
Published on:
27 Jul 2022 04:31 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
