
वीडियो: कार में ट्रेन का हॉर्न लगवाकर सड़कों पर उतर आया शख्स, मचाया ऐसा 'कोहराम' कि दंग रह जाएंगे आप
नई दिल्ली। सोशल मीडिया के ज़माने में लोगों के पास मनोरंजन की कोई कमी नहीं रह गई है। यदि आज के इस दौर में किसी व्यक्ति के पास टीवी, रेडियो जैसी चीज़ें न भी हों और उनके पास मोबाइल फोन और इंटरनेट हो तो वह बोर नहीं हो सकता। मनोरंजन की बेशुमार फोटोज़, वीडियोज़ के संसार सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स इतने शक्तिशाली हो गए हैं कि यहां आई कोई भी चीज़ रातों-रात दुनियाभर में मशहूर हो जाती है।
अभी हाल ही में सोशल मीडिया के सबसे चर्चित साइट फेसबुक पर ऐसी वीडियो वायरल हो रही है,जिसे देखने के बाद आप इतना हंसेंगे, इतना हंसेंगे कि आपके पेट में दर्द होने लगेगा। फेसबुक पर Manki नाम के पेज पर करीब एक हफ्ते पहले एक वीडियो अपलोड की गई थी। वीडियो में एक कार नज़र आ रही है, जिसमें ट्रेन का हॉर्न लगा हुआ है। ऐसा भी हो सकता है कि ट्रेन के हॉर्न जितनी ज़बरदस्त आवाज़ करने वाला हॉर्न कोई साधारण हॉर्न हो। लेकिन इसकी आवाज़ हूबहू ट्रेन जितनी ही तेज़ है।
ट्रेन जैसे हॉर्न लगाकर कोई शख्स सड़कों पर चल रहे लोगों के पास गाड़ी ले जाकर अचानक हॉर्न बजा दे रहा है। अब सड़कों पर चल रहे लोगों को जब अचानक ट्रेन का हॉर्न सुनाई दे रहा है तो वे काफी बुरी तरह से घबरा जा रहे हैं, और इधर-उधर भागने लग रहे हैं। कार चला रहा शख्स खासतौर पर लड़कियों को निशाना बना रहा है और लड़कियां हॉर्न की आवाज़ सुनकर काफी घबरा भी रही हैं।
हालांकि ये वीडियो कहां का है, इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। यह सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो है, जिसे अब तक 38 लाख से भी ज़्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो को 38 हज़ार से ज़्यादा लोग शेयर भी कर चुके हैं। इसके अलावा वीडियो पर 83 हज़ार से ज़्यादा प्रतिक्रियाएं भी आ चुकी हैं।
Published on:
10 Jul 2018 02:14 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
